युवा शक्ति ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

युवा शक्ति ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

इटारसी। युवा शक्ति इटारसी के सदस्यों द्वारा स्थानीय जयस्तंभ चौक पर नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। युवा शक्ति के संयोजक कुलदीप रावत ने बताया की धार्मिक आधार पर 1947 में हुए भारत-पाकिस्तान के विभाजन के बाद पाकिस्तान-बांग्लादेश-अफगानिस्तान में धार्मिक आधार और यातनायें झेल रहे हिंदू-सिख-बौद्ध-जैन -ईसाई-पारसी समुदाय के नागरिकों के लिए भारत की नागरिकता देने के लिए नागरिकता संशोधन अधिनियम बनाया हुआ है।
पं. आशुतोष तिवारी ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने नागरिकता कानून बनाकर जो मानवीयता दिखायी है, यह निश्चित रूप से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के विचारों एवं संविधान निर्माता बाबासाहेब भीम राव अम्बेडकर जी की मंशा को फलीभूत करता है। जयकिशोर चौधरी ने कहा कि पाकिस्तान-बांग्लादेश-अफगानिस्तान के ऐसे अल्पसंख्यक नागरिक जो धार्मिक आधार पर प्रताड़ित हो रहे है, ऐसे सभी नागरिकों को जिनकी आस्था, संस्कृति और विश्वास आज भी हिंदुस्तान में बसता है। ऐसे सभी नागरिकों को भारत की नागरिकता देने के लिए भारत सरकार ने जो ऐतिहासिक निर्णय लिया है वह स्वागत एवं कृतज्ञता के योग्य है। इस हस्ताक्षर अभियान में नगर के गणमान्य नागरिक, व्यापारीगण, माताएँ-बहनों, छात्र-छात्राओं एवं युवाओं के लगभग 1600 हस्ताक्षर उत्साहपूर्वक इस अधिनियम के समर्थन में किए गये।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से अनुराग सिंह ठाकुर, दीपक अठोत्रा,अरुण चौधरी, प्रवीण तिवारी, जयकिशोर चौधरी, राजा तिवारी, भारतभूषण गाँधी,राजेंद्र मालवीय, राजेंद्र तोमर, दिलीप मैना, डिम्पी हैरी, डॉ.श्रीधर सिंह, हरगोविंद राजपूत, गोलू मालवीय, सौरभ सोलंकी, प्रकाश दुबे, जवाहर राजपूत, प्रदीप रैकवार, राहुल पटेल, सुयश ओसवाल, राहुल चौरे, अभिषेक कनौजिया, आशीष मालवीय, संजय चौधरी, अभिषेक तिवारी, शैलेंद्र दुबे, मनोज पोपली, मनोज मालवीय, अतुल पटेल, बिक्कु ठाकुर, रितेश सोनी, धर्मेश सोलंकी, मनोज मालवीय, सोनू जैन, गोपाल शर्मा, सौरभ मेहरा, अनमोल डागर, आकाश यादव, राहुल कुशवाह, योगेश झालिया, मोनू गौर, हन्नु बंजारा आदि युवा शक्ति के सदस्यगण उपस्थित थे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!