रेत चोरों (Sand thief) के खिलाफ हुई कार्रवाई

रेत चोरों (Sand thief) के खिलाफ हुई कार्रवाई

इटारसी। रामपुर पुलिस (Rampur Police ) ने अवैध रूप से रेत की चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने मेन रोड रामपुर-गुर्रा (main road Rampur -Gurra ) से कृष्णकांत (Krishnakant ) पिता सज्जन सिंह 28 वर्ष, निवासी होशंगाबाद और रजनीकांत यादव (Rajnikant Yadav ) पिता अग्दिश निवासी पुरानी इटारसी पर डंपर(Dumper ) से रेत चोरी करके ले जाने पर अलग-अलग प्रकरण पंजीबद्ध किया है। इनके विरुद्ध विनोद मालवीय (Vinod Malviya ) पिता घासीराम निवासी पुरानी इटारसी ने शिकायत दर्ज करायी थी।
इसी तरह से रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन करते पाये जाने पर ट्रैक्टर-ट्राली (tractor trolly) क्रमांक एमपी 05, एजे 1399 का चालक अंकित (Ankit ) पिता सुशील रैकवार निवासी पुरानी इटारसी, ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 05, एजे 1210 का चालक लोकेश (Lokesh ) पिता भगत सिंह भदौरिया निवासी सनखेड़ा, एक अन्य ट्रैक्टर का चालक गौरव (Gaurav Yadav ) पिता मनमोहन यादव (Manmohan) निवासी रामपुर, एक अन्य ट्रैक्टर का चालक जिसकी ट्राली पर राठौर एमएम स्टील लिखा है, इनके खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया है। इन सबकी शिकायत कृष्णकांत पिता सज्जन सिंह परस्ते 28 वर्ष, सर्वेयर खनिज विभाग ने की थी।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!