व्यापारी के यहां से पटाखों का जखीरा बरामद

इटारसी। अयोध्या मामले के बाद पुलिस और प्रशासन सुरक्षा को लेकर लगातार कार्रवाई कर रहा है। किसी भी प्रकार के विस्फोटक पदार्थ या जिनसे शांति भंग होने की आशंका हो, उनकी जांच चल रही है। इसी श्रंखला में रविवार को दोपहर ईदगाह क्षेत्र में रहने वाले पटाख विक्रेता कमल जैन के निवास से पुलिस ने पटाखों का जखीरा बरामद कर विस्फोटक अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की है।
टीआई राघवेन्द्र सिंह चौहान के अनुसार जैन पटाखा सेंटर के संचालक के निवास से पुलिस ने बड़ी मात्रा में विभिन्न प्रकार के पटाखे जब्त किये हैं। पटाखा संचालक के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल जब्त पटाखों की सूची बनायी जा रही है। इसके बाद ही उसकी मात्रा और कीमत का पता चल सकेगा।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!