शहर में लगातार हो रही फॉगिंग और सेनेटाइजेशन

शहर में लगातार हो रही फॉगिंग और सेनेटाइजेशन

इटारसी। लॉक डाउन के दौरान जब लोग अपने घरों में बैठे हैं, नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों के साथ सारा प्रशासनिक अमला शहर की सफाई व्यवस्था, मच्छरों से बचाव के लिए फॉगिंग और दिनभर शहर की गलियों, मुख्य सड़कों और चौक-चौराहों में सेनेटाइजेशन कर रहा है।
पिछले कई दिनों से लगातार नगर पालिका द्वारा बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, जय स्तंभ चौक एवं मार्केट क्षेत्र, नाला मोहल्ला, पुरानी इटारसी काबड़ मोहल्ला, नयायार्ड रेलवे अस्पताल, भरत मंदिर क्षेत्र, तिरुपति कालोनी, महर्षि कालोनी, अवाम नगर, खेड़ा, सूरजगंज, पीपल मोहल्ला, बंगलिया, बंगाली कालोनी, फल बाजार, गांधी स्टेडियम, भारत टाकीज रोड, न्यास कालोनी, झुग्गी क्षेत्र, मुक्तिधाम में फागिंग मशीन चलाई तो शहर में कीटनाशक दवाई का छिड़काव लगातार चल रहा है।

fagging 2

बैल बाजार, मछली बाजार, मटन मार्केट, सब्जी मंडी में कीटनाशक दवा का छिड़काव किया। अटल पार्क, नगर पालिका ऑफिस, कमला नेहरू पार्क, सब्जी मंडी, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, तहसील परिसर एवं कोर्ट परिसर, जयस्तंभ चौक, थाना इटारसी, बीएसएनएल ऑफिस, सभी एटीएम, सूखा सरोवर क्षेत्र में सेनेटाइजर का छिड़काव किया गया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!