श्रीमद् भागवत के पहले दिन निकाली कलशयात्रा

होशंगाबाद। ग्राम पालनपुर में श्रीमद् भागवत कथा के पहले दिन कलशयात्रा से शुरुआत की गई। कलश यात्रा के पश्चात कथा प्रारंभ हुई।
कथा में ग्राम लोलांगरा के सुप्रसिद्ध कथाकार पं. संजय कृष्ण व्यास ने बताया के भागवत कथा मक्खन के समान है, दूसरे शास्त्र दूध, दही जैसे हैं। सारे शास्त्रों में सार रूप यह श्री कृष्ण कथा है। सनत जी कहते हैं कि ज्ञान और वैराग्य के साथ भक्ति बढऩा चाहिए। ज्ञान बढ़े, भक्ति बढ़े ऐसी सार तत्व कथा सुनाएं जिससे हम भगवान का प्रत्यक्ष दर्शन कर सकें। भक्ति बढ़ाने के लिए भागवत की कथा है। कथा सुनने के बाद यदि अपने पापों के लिए पश्चाताप हो और प्रभु के प्रति अपने हृदय में प्रेम जगे तभी कथा श्रवण सार्थक होता है। यह कथा 10 जनवरी तक चलेगी। श्रीमद् भागवत कथा समिति एवं ग्राम वासियों ने सभी क्षेत्रवासियों से श्रद्धालु भक्तों से कथा सुनने आने का अनुरोध किया है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!