सशक्त एवं सराहनीय भूमिका निभा रही नायब तहसीलदार

सशक्त एवं सराहनीय भूमिका निभा रही नायब तहसीलदार

होशंगाबाद। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु जिले के सभी अधिकारी, कर्मचारीगण अपने कर्तव्यों को सर्वोपरि रखेते हुए अपने कार्यो का निर्वहन कर रहे हैं। इसी दिशा में सशक्त एवं सराहनीय भूमिका निभा रही हैं तहसील इटारसी में पदस्थ नायब तहसीलदार रितु भार्गव।
नायब तहसीलदार रितु भार्गव इटारसी नगर में कोरोना संक्रमण के प्रसार के रोकथाम हेतु दिनरात समर्पित मन से अपनी सेवाएं दे रहीं हैं। उनके द्वारा कोरोना संक्रमित मरीजों की कान्टेक्ट ट्रेसिंग करने में विशेष योगदान दिया जा रहा है। उनके द्वारा शहर में चिन्हित कंटेनमेंट जोन सहित पूरे क्षेत्र में लाकडाउन का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है एवं लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालो के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जा रही है। रितु भार्गव इटारसी क्षेत्र में बेघर, बेसहारा, जरूरतमंदों के लिए भोजन की पर्याप्त उपलब्धता हेतु खाद्यान्न वितरण कार्य में उत्कृष्ट भूमिका निभा रही हंै। उनके द्वारा कंटेनमेंट जोन में आवाजाही रोकने हेतु प्रभावी निगरानी रखी जा रही है एवं कंटेनमेंट जोन में रह रहे व्यक्तियों को आवश्यक वस्तुओ, सामग्री की पर्याप्त उपलब्धता सतत बनी रहे इस हेतु विशेष ध्यान रख रही हैं। उनके द्वारा आमजन संबंधी शिकायतों का स्वत: संज्ञान लेते हुए उनका शीघ्र निराकरण सुनिश्चित कर रही हैं। प्रशासनिक कार्यों के बेहतर निर्वहन के लिए सभी कार्यालयीन स्टाफ उनकी सदैव सराहना करता है। श्रीमती रितु भार्गव के पति पेशे से वकील हैं वे भी उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों में पूर्ण सहयोग प्रदान कर रहे हैं एवं उनकी सहायता के लिए वे अपनी पत्नी व उनके स्टाफ के लिए स्वयं भोजन तैयार कर भेजते हैं। नायब तहसीलदार रितु भार्गव जैसे अधिकारियों के साथ शीघ्र ही हम कोरोना से लड़ाई में विजय प्राप्त करेंगे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!