सिंचाई विभाग स्पोर्ट्स क्लब की प्रतियोगिताएं 16 से

सिंचाई विभाग स्पोर्ट्स क्लब की प्रतियोगिताएं 16 से

इटारसी। मप्र सिंचाई (जल संसाधन) विभाग क्षेत्रीय स्पोर्ट्स क्लब होशंगाबाद के तत्वावधान में 30 वी अन्तर क्षेत्रीय खेल प्रतियोगिता 16 से 21 मार्च तक राजमाता सिंधिया खेल परिसर, गोकुल नगर खेड़ा में होगी।
क्षेत्रीय स्पोट्र्स क्लब के अध्यक्ष बसारत खान ने बताया कि 16 मार्च को सुबह 10 बजे अभियंता नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण भोपाल राजीव कुमार सक्सेना के मुख्य आतिथ्य में प्रतियोगिता का उद्घाटन होगा। इस अवसर पर मुख्य अभियंता विद्युत यांत्रिकी जल संसाधन विभाग भोपाल नारायण बरबड़े, मुख्य अभियंता मप्र जल संसाधन विभाग होशंगाबाद राकेश अग्रवाल विशिष्ट अतिथि तथा अधीक्षण यंत्री कालोर परियोजना मंडल होशंगाबाद एनएन गांधी और अधीक्षण यंत्री तवा परियोजना मंडल होशंगाबाद एसके सक्सेना विशेष अतिथि रहेंगे। अध्यक्षता प्रवीण कुमार शर्मा, प्रांतीय अध्यक्ष क्षेत्रीय स्पोर्ट्स क्लब भोपाल करेंगे।
उन्होंने बताया कि इस विभागीय राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश के 6 क्षेत्रों के लगभग 500-530 खिलाड़ी एवं पदाधिकारी शामिल होते जिसमें 6 आउटडोर खेल क्रिकेट, कबड्डी, फुटबॉल, व्हालीवाल, शूटिंग बाल, लॉन टेनिस तथा 4 इंडोर गेम्स टेबल टेनिस, बैडमिंटन, कैरम तथा शतरंज की स्पर्धाएं आयोजित की जाती हैं।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!