COVID-19: आज दो मौत, 14 हो गयी संख्या

COVID-19: आज दो मौत, 14 हो गयी संख्या

इटारसी में आज के पॉजिटिव(Positive) 7, जिले का आंकड़ा 15 हो गया

इटारसी। जिले में कोरोना पॉजिटिव(Positive) दो मरीजों की मौत के बाद अब यह आंकड़ा 14 हो गया है। आज जिले में कुल पॉजिटिव मरीज 15 मिले हैं। इनमें से आधे इटारसी के हैं। इटारसी नगर में कोरोना पॉजिटिव की आज की संख्या 7 है। सुबह जो रिपोर्ट आयी थी, उसमें इटारसी में 5 रिपोर्ट पॉजिटिव थी, दोपहर बाद दो और रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। इस तरह से शाम तक पॉजिटिव मरीजों की संख्या 7 हो गयी थी।
सिविल अस्पताल के अधीक्षक डॉ.एके शिवानी (Dr. Shyama Prasad Mukherjee, Superintendent of Government Hospital, Dr. AK Shivani) ने बताया कि इटारसी में न्यास कालोनी(Nyas colony), नेहरुगंज (Nehruganj), सूरजगंज (Surajganj), पुरानी इटारसी (Old Itarsi), पांडुखेड़ी, सिंधी कालोनी के मरीज हैं। सिंधी कालोनी (Sindhi Colony) के मरीज भोपाल में चिरायु अस्पताल (Chirayu Hospital) में भर्ती हैं।

हेल्थ बुलेटिन (Health bulletin) पर एक नजर
जिला स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज जिले में कोरोना से स्वस्थ होने पर 13 मरीजों को डिस्चार्ज किया है, जबकि 237 व्यक्तियों की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। आज दो लोगों की मृत्यु होने पर मौत का आंकड़ा 14 पर पहुंच गया है। आज 195 सेंपल कलेक्ट करके जांच के लिए भेजे गये हैं। इस तरह से आज तक 6925 सेंपल भेजे जा चुके हैं और उनमें से 5991 रिपोर्ट प्राप्त भी हो गयी हैं। कुल नेगेटिव केस 5389 हैं जबकि पॉजिटिव केसों की संख्या 393 है। अभी 934 रिपोर्ट आना शेष है। वर्तमान में जिले में 102 केस एक्टिव हैं।

आज छह नये कंटेन्मेंट जोन (Containment Zone)
जिले में आज छह नये कंटेन्मेंट जोन बनाये गये हैं, इनमें पांच तो केवल इटारसी के हैं। अब जिले में कंटेन्मेंट जोन की संख्या 127 और इटारसी में यह संख्या 23 हो गयी है। आज जिले का कोई भी क्षेत्र कंटेन्मेंट से मुक्त नहीं किया है। जिले में कुल 97 कंटेन्मेंट जोन एक्टिव हैं।

इटारसी के कंटेन्मेंट जोन (Itarsi Containment Zone)
बाइबिल कालेज के बगल में मालवीयगंज, फेज-1 ग्रांड एवेन्यु कालोनी सोनासांवरी नाका, फेज-1 शिवाजी नगर, कृष्णा विहार कालोनी इटारसी, संजय गांधी मार्ग, नाला मोहल्ला इटारसी, मस्जिद के बगल वाली गली, पीपल मोहल्ला इटारसी, सुखजिंदर बिन्द्रा के घर के पास पंजाबी मोहल्ला, कुर्मी मोहल्ला, रॉयल एस्टेट कालोनी, नूरानी मस्जिद के पास नाला मोहल्ला, स्वप्नेश्वर मंदिर तिराहा सरस्वती स्कूल के सामने मालवीयगंज इटारसी, देवल मंदिर के पास वाली गली पुरानी इटारसी, डॉ.पाराशर के निवास के पास हाउसिंग बोर्ड कालोनी, महावीर स्कूल के पास पत्रकार कालोनी, बांस डिपो के सामने सूरजगंज, चामुंडा चौराह के पास सिंडीकेट बैंक वाली गली गांधीनगर, परदेशी किराना के सामने वाली गली वेंकटेशनगर, हनुमान मंदिर के पास गांधीनगर, आर वन सिटी मॉल नयायार्ड इटारसी, वार्ड 5 पांडुखेड़ी, गली नंबर 2 सिंधी कालोनी, विनोद भावसार के घर के बगल में नेहरुगंज, पानी की टंकी के पास न्यास कालोनी, जनता बेकरी के बगल में गांधीनगर, पुरानी अजय किराना के पीछे, पीर बाबा के पास पुरानी इटारसी।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!