वैश्य महासम्मेलन और तरुण अग्रवाल मंडल ने किया कोरोना वारियर्स का सम्मान

वैश्य महासम्मेलन और तरुण अग्रवाल मंडल ने किया कोरोना वारियर्स का सम्मान

मानव सेवा के लिए शहर की 16 संस्थाएं सम्मानित

इटारसी। कोरोना संक्रमण काल में शहर में अपनी अहम भूमिका का निर्वहन करते हुए जिन संस्थाओं ने पीडि़त मानवता की अद्वितीय सेवा से नगर को गौरवान्वित किया है, ऐसी संस्थाओं व उनके प्रमुखों का सम्मान वैश्य महासम्मेलन (Vaishya Mahasammelan) मध्यप्रदेश की जिला इकाई ने तरुण अग्रवाल मंडल के विशिष्ट सहयोग से आज रविवार को मां नर्मदा कालेज गोंची तरोंदा रोड में किया। कार्यक्रम में विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) मुख्य अतिथि थे। विशिष्ट अतिथि डॉ.एके शिवानी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री भगवान दास अग्रवाल (State General Secretary Bhagwan Das Agrawal) ने की।

प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दीपक हरिनारायण अग्रवाल, जिलाध्यक्ष संजय अग्रवाल, चार्टर जिलाध्यक्ष चंद्रकांत अग्रवाल, कोषाध्यक्ष हरीश अग्रवाल, तरुण अग्रवाल मंडल के अध्यक्ष गुलाब चंद्र अग्रवाल, सचिव राजेन्द्र अग्रवाल, माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष अनिल राठी, जैन समाज से जिला पदाधिकारी प्रशांत जैन, नगर अध्यक्ष प्रहलाद बंग, खंडेलवाल समाज अध्यक्ष अजय खंडेलवाल, गहोई वैश्य समाज से शरद गुप्ता, सोनी समाज से संतोष सोनी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन चार्टर अध्यक्ष चंद्रकांत अग्रवाल ने व आभार प्रदर्शन राजेन्द्र अग्रवाल मंडल सचिव तरुण अग्रवाल मंडल ने किया। स्वागत उद्बोधन संजय शिल्पी ने दिया। तरुण अग्रवाल मंडल के अध्यक्ष गुलाबचंद्र अग्रवाल ने कार्यक्रम के विषय में जानकारी दी व दीपक हरिनारायण अग्रवाल ने कार्यक्रम की प्र्रासंगिकता पर प्रकाश डाला।

शुभारंभ में महासम्मेलन जिलाध्यक्ष संजय शिल्पी, तरूण अग्रवाल मंडल अध्यक्ष गुलाबचंद्र अग्रवाल, सचिव राजेन्द्र अग्रवाल भौंरा, महासम्मेलन जिलाध्यक्ष चंद्रकांत अग्रवाल, दीपक हरिनारायण अग्रवाल, वैश्य महासम्मेलन नगर अध्यक्ष प्रहलाद बंग, नगर प्रभारी अजय खंडेलवाल, जिला मीडिया प्रभारी हरीश अग्रवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। अपने संबोधन में भगवानदास अग्रवाल ने कहा कि प्रथम पंक्ति के कोरोना योद्धाओं का सम्मान कर समाज गौरवान्वित महसूस कर रहा है।

इनका हुआ सम्मान
लॉकडाउन में हजारों लोगों के लंगर का इंतजाम करने वाले श्री हरिभगत द्वार सूरजगंज के अध्यक्ष गुरूप्रीत ब्रिंदा, लावारिश शवों का अंतिम संस्कार कराने वाली हरिओम संस्था के मनोज सारन, गोपाल सिद्धवानी, नि:शुल्क सब्जी एवं फल वितरण करने पर मुस्कुराइए इंडिया फाउंडेशन के अध्यक्ष मनीष ठाकुर, सकल जैन समाज समिति अध्यक्ष पंकज जैन, राशन सहायता ग्रुप प्रभारी जगदीश मालवीय, राजेन्द्र अग्रवाल कक्का, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, सचखंड लंगर सेवा समिति प्रभारी रिंपी ब्रिंदा, जोगिंदर सिंह, गुरूद्वारा गुरू सिंग सभा अध्यक्ष जसबीर सिंह छाबड़ा, नगर पालिका प्रशासन के लिए सीएमओ हेमेश्वरी पटले, राजस्व प्रशासन के लिए एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी, कांग्रेस भोजन सहायता के लिए नगर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज राठौर, लायंस क्लब के पांचों समूह लायंस कपल, मैत्री, पंख, फ्रेन्डस, सुदर्शन, पूज्य सिंधी पंचायत, पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग की बेहतर सेवाओं के लिए अधीक्षक डॉ. एके शिवानी को सम्मानित किया।

विधायक का विशेष सम्मान – कोरोना काल में सामाजिक, प्रशासनिक व्यवस्थाओं की बेहतर निगरानी, मरीजों के इलाज के लिए बेहतर इंतजाम कराने पर विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा को विशेष कर्मवीर योद्धा सम्मान (Karmaveer Yodha Samman) से सम्मानित किया। समाज ने कहा कि संकट काल में शहर ही नहीं पूरे जिले में मरीजों के इलाज, स्वास्थ्य सेवाओं, बाहरी मजदूरों की मदद से लेकर हर मोर्चे पर डॉ. शर्मा ने पूरे समय निगरानी रखी। कार्यक्रम में पूर्व मंडल अध्यक्ष उमेश अग्रवाल, ललित अग्रवाल, मंडल कार्यकारिणी उपाध्यक्ष दीपक हरिनारायण अग्रवाल, कनिष्ठ उपाध्यक्ष अतुल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अर्पित अग्रवाल, भवन प्रभारी रवि अग्रवाल, सर्व ब्राह्मण समाज जिलाध्यक्ष जितेन्द्र ओझा समेत महासम्मेलन एवं तरूण अग्रवाल मंडल के सदस्य मौजूद रहे। संचालन साहित्यकार चंद्रकांत अग्रवाल ने किया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!