एलटीटई-गोरखपुर-एलटीटी के मध्य 4-4 ट्रिप स्पेशल ट्रेन

एलटीटई-गोरखपुर-एलटीटी के मध्य 4-4 ट्रिप स्पेशल ट्रेन

इटारसी। लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस (Lokmanya Tilak Terminus-Gorakhpur-Lokmanya Tilak Terminus) के मध्य चार-चार ट्रिप स्पेशल ट्रेन (Special Train) चलाई जा रही है, जो भोपाल मण्डल (Bhopal Division) के हरदा, इटारसी (Itarsi), रानी कमलापति (Rani Lamlapati) एवं बीना स्टेशन (Bina Station)  पर हाल्ट लेकर गंतव्य को जाएगी।
भोपाल मंडल पीआरओ के अनुसार 01021 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 19, 24, 27 एवं 31 मार्च 2022 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से 14.15 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 01.15 बजे हरदा, 02.35 बजे इटारसी, 04.20 बजे रानी कमलापति, 07.05 बजे बीना, और तीसरे दिन 02.45 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01022 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 21, 26, 29 मार्च एवं 02 अप्रैल 2022 को गोरखपुर स्टेशन से 14.25 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 11.40 बजे बीना, 14.10 बजे रानी कमलापति, 16.00 बजे इटारसी, 17.00 बजे हरदा और तीसरे दिन 03.35 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी। यह गाड़ी कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, हरदा, इटारसी, रानी कमलापति, बीना, ललितपुर, टीकमगढ़, खरगापुर, महाराज छत्रसाल, खजुराहो, महोबा, बाँदा, चित्रकूट मानिकपुर, प्रयागराज, ज्ञानपुर रोड, वाराणसी, औनिहार, मऊ, भटनी एवं देवरिया सदर स्टेशनों पर रुकेगी। इसमें 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 08 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 06 शयनयान श्रेणी, 03 सामान्य श्रेणी, 02 एसएलआरडी सहित 20 कोच रहेंगे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!