गौवंश तस्करी के मामले में 5 गिरफ्तार, एक फरार

गौवंश तस्करी के मामले में 5 गिरफ्तार, एक फरार

इटारसी। गौवंश (govansh) की तस्करी के मामले में पथरोटा पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया है। इनमें से पांच तो पशुओं को ले जाते पकड़े गये थे, जबकि मुख्य आरोपी बाबई के याशीन खान की तलाश है।
उल्लेखनीय है कि बजरंग दल नगर संयोजक दीपक पिता संतोष पठोदिया ने अपनी टीम के साथ मवेशी ले जा रहे लोगों को ग्राम नानपुरा से पकड़ा था। ग्राम पांडरी के सरपंच पवन ठाकुर (Sarpanch Pawan Thakur) ने इन लोगों को सूचना दी थी। बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर 5 लोगों को पुलिस की मदद से पकड़कर पथरोटा थाने लाये थे। पुलिस ने 28 जानवरों को छुड़ाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों मेंं मुख्य आरोपी याशीन खान निवासी बाबई, आशीष मीणा कुठरिया बाबई, कमलेश बटके देशवाड़ी शाहपुर बैतूल, शनिराम सल्लाम देशवाड़ी शाहपुर, मनोहर लाल सल्लाम देशवाड़ी, रामेश्वर सल्लाम देशवाड़ी शाहपुर हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मप्र गौ-वंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004, 4,मध्यप्रदेश गौ-वंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004, 6, पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम 1960,11 का मामला दर्ज किया है। पथरौटा थाना प्रभारी प्रज्ञा शर्मा ने बताया कि बाबई से बैतूल की ओर मवेशी ले जाये जा रहे थे। बजरंग दल के कार्यकताओं की शिकायत पर छह आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 5 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी याशीन खान फरार है, उसे भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

Attachments area

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!