अक्षय तृतीया पर कुर्मी समाज के 51 जोड़ों का होगा विवाह

अक्षय तृतीया पर कुर्मी समाज के 51 जोड़ों का होगा विवाह

इटारसी। चौरिया कुर्मी (Chauria Kurmi) समाज संगठन जिला नर्मदापुरम (District Narmadapuram) की एक बैठक आज सोमवार को संस्कार मंडप सोनासांवरी (Sanskar Mandap Sonasavari) में हुई जिसमें समाज के सभी ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के संगठन कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।
समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन 3 मई अक्षय तृतीया पर कृषि उपज मंडी प्रांगण इटारसी में 11 वे वर्ष में आयोजित होगा जिसकी तैयारी की समीक्षा इस बैठक में की गई। जिला पंचायत अध्यक्ष कुशल पटेल की अध्यक्षता में हुई बैठक में अध्यक्ष राममोहन मलैया ने अभी तक किए कार्यों से समाज को अवगत कराया। विचार विमर्श कर 13 अप्रैल, बुधवार से द्वितीय चरण प्रारंभ करने का निर्णय लिया। प्रवक्ता गिरीश पटेल ने बताया कि इस बार होने वाले आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन में 51 जोड़ों का विवाह समाज का संकल्प लिया है।
बैठक में पूर्व अध्यक्ष बहादुर चौधरी, मोहन झलिया, जयप्रकाश पटेल, भगवती चौरे, अरुण पटेल, अवधेश चौधरी ने संबोधित किया। मुरारीलाल पटेल, शंकरलाल चौरे, कृष्ण कुमार चौरे, नरेश अरक्का, हेमंत चौधरी, चिमन पटेल, कालीचरण, लक्ष्मी नारायण चौधरी, सरवन चौधरी, किशोर पटेल, संतोष चौरे, नवल पटेल, मनोज चौधरी, गोकुल पटेल, सुनील चौधरी, देवी प्रसाद चौरे, बृजेश चौधरी, श्याम चौरे आदि का योगदान रहा।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!