एक रेलकर्मी कोरोना संक्रमित, भोपाल में जांच के बाद घर पर ही उपचार

एक रेलकर्मी कोरोना संक्रमित, भोपाल में जांच के बाद घर पर ही उपचार

इटारसी। शहर का एक रेलकर्मी कोरोना से संक्रमित मिला है। रेलकर्मी की भोपाल में कोविड जांच हुई थी जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव (report positive) आयी है। फिलहाल उसका उपचार घर पर ही चल रहा है। बताया जाता है कि रेलकर्मी की ट्रेवल हिस्ट्री है, उसकी स्थिति सामान्य है।
इस मामले में चिंताजनक पहलू यह है कि जांच के पूर्व भी रेलकर्मी कुछ लोगों से मिला होगा। बताया जाता है कि यह बाहर गया था और फिर उसने भोपाल में जांच करायी तो रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। फिलहाल उसे घर पर ही होम आईसोलेशन में रखा है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मदन सिंह रघुवंशी (Sub Divisional Officer Revenue Madan Singh Raghuvanshi) का कहना है कि मरीज को होम आईसोलेशन में रखा है और उसकी मॉनिटरिंग की जा रही है। उसकी ट्रैवल हिस्ट्री के अलावा कॉन्ट्रेक्ट हिस्ट्री भी निकाली जा रही है, जो भी उसके संपर्क में आया पाया जाएगा उसे भी होम कोरेंटाइन किया जाएगा। शहर में 15 जून से कोई भी पॉजिटिव केस नहीं मिले हैं। हालांकि यह प्रकरण भी ऐसा है जिसमें जांच भोपाल में हुई है। लेकिन, मरीज रहने वाला इटारसी का है। ऐसे में बहुत सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!