क्रिकेट महाकुंभ: 22 दिसंबर से, 18 समाजों की टीमें शामिल होंगी

क्रिकेट महाकुंभ: 22 दिसंबर से, 18 समाजों की टीमें शामिल होंगी

आचार्य चाणक्य कप टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट

इटारसी। आपसी सद्भाव और भाईचारे को बढ़ाने गांधी मैदान (Gandhi maidan) में 22 दिसंबर से टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट (Tennis ball Cricket Tournament) का आयोजन होगा। गांधी वाचनालय में शनिवार को आयोजित बैठक में सर्व ब्राह्मण समाज (Sarva brahmin society) के प्रदेश उपाध्यक्ष जितेन्द्र ओझा (State Vice President Jitendra Ojha) एवं सर्वधर्म सद्भाव के जिलाध्यक्ष सुनील पाठक (District President Sunil Pathak) ने बताया कि जिला सर्व ब्राह्मण समाज में 18 समाजों की क्रिकेट टीमें शामिल होंगी।
27 दिसंबर तक चलने वाले इस खेल महाकुंभ में 25 नबंबर तक टीमों का पंजीयन होगा। टीम के सभी सदस्य शहर के होना जरूरी हैं। मैच टेनिस बाल से खेला जाएगा। विजेता टीम को ट्राफी के साथ 15 हजार रुपए एवं उपविजेता टीम को ट्राफी एवं 7100 रुपए दिए जाएंगे। टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन, अनुशासन, अधिकतम चौके-छक्के समापन अवसर पर वितरित किए जाएंगे।

बैठक में संभावित टीमों के कप्तान खिलाड़ी, सुनील पाठक, जसबीर सिंह छाबड़ा, आलोक गिरोटिया, सर्व ब्राह्मण समाज अध्यक्ष अशोक शर्मा, अशोक चुटई महाराज, राजेश शर्मा, अखिल दुबे, राकेश पांडेय, शेष मेहरा, अमित जायसवाल, अतुल राठौर, राजीव दुबे, संतोष तिवारी, इमरान गोलंदाज, शालीन दास, अरविन्द गुढ़ाना, लाली सलूजा, कुलदीप रघुवंशी, अमन लालवानी, मंगलेश चौधरी, नेमी भाट, विकास सिंह, सरदार सिंह राजपूत, सतपाल सिंह, रीतेश पटेल मौजूद थे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!