Action : 1.15 लाख की शराब और महुआ लाहन जब्त

Action : 1.15 लाख की शराब और महुआ लाहन जब्त

इटारसी। अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में छापामारी की है। होली पर्व को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर छापामारी में तेजी लायी गयी है।आबकारी आयुक्त मप्र के आदेशानुसार एवं नर्मदापुरम कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर (Arvind Sagar) के मार्गदर्शन में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी बल इटारसी (Excise Force Itarsi) ने आज इटारसी शहर के सूरजगंज, गरीबी लाइन एवं बालाजी मंदिर क्षेत्र में चिन्हित स्थलों पर दबिश देकर हाथभट्टी कच्ची मदिरा तथा महुआ लाहन बरामद किया।
उक्त स्थानों से चढ़ी हुई हाथ भट्टियों सहित 70 लीटर हाथ भट्टी कच्ची मदिरा एवं कुप्पों में भरा हुआ 1350 किलोग्राम महुआ लाहन मौके से बरामद किया। अवैध हाथ भट्टियों को तोड़ा, बरामद महुआ लहान की सेंपलिंग कर मौके पर नष्ट किया। कार्यवाही में आबकारी एक्ट (Excise Act) के तहत आरोपियों के विरुद्ध कुल 05 प्रकरण बनाए। जब्त शराब एवं महुआ लाहन की अनुमानित कीमत 1,15,000 रुपए है। कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त इटारसी शहर राजेश साहू (Rajesh Sahu), आबकारी मुख्य आरक्षक केके चौरे (KK Chore), आरक्षक राजेश गौर (Rajesh Gaur), नगर सैनिक संतोष शुक्ला (Santosh Shukla) आदि शामिल रहे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!