कार्रवाई: शराब और महुआ जब्त, हाथ भट्टी तोड़ी

कार्रवाई: शराब और महुआ जब्त, हाथ भट्टी तोड़ी

इटारसी। आबकारी विभाग (Excise Department) ने आज शहर के कुछ क्षेत्रों में छापामार कार्रवाई (Chapamar karyawahi) करके करीब 35 लीटर अवैध कच्ची शराब (Illegal raw liquor) और 450 किलो महुआ लाहन जब्त (Mahua Lahan) कर मौके पर नष्ट किया और शराब बनाने में प्रयुक्त सामान जब्त किया। मौके पर शराब बनाते मिली शराब भट्टियां तोड़ दीं।
आबकारी उपनिरीक्षक राजेश साहू (Excise Sub Inspector Rajesh Sahu) ने बताया कि जिला आबकारी अधिकारी अभिषेक तिवारी (District Excise Officer Abhishek Tiwari) के निर्देशन में आज मंगलवार को कार्यवाही में आबकारी बल ने इटारसी शहर में चिन्हित स्थलों पर दबिश दी। शहर के झुग्गी झोपड़ी क्षेत्र न्यास कॉलोनी एवं आसफाबाद क्षेत्र में चढ़ी हुई हाथ भट्टियां तोड़ी एवं कच्ची मदिरा बनाने में प्रयुक्त सामान सहित 35 लीटर कच्ची शराब को जब्त किया। इस दौरान झुग्गी झोपड़ी क्षेत्र में जमीन के अंदर गाड़कर, छिपाकर रखे कुप्पों में भरा लगभग 450 किलो महुआ लाहन बरामद किया। इस दौरान आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत 5 प्रकरण पंजीबद्ध किए। कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त इटारसी शहर राजेश साहू (Rajesh Sahu), आबकारी मुख्य आरक्षक केके चौरे (KK Chourey), आरक्षक मदन सिंह रघुवंशी (Constable Madan Singh Raghuvanshi) शामिल रहे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!