बिना मास्क वालों के खिलाफ फिर सड़क पर प्रशासन

बिना मास्क वालों के खिलाफ फिर सड़क पर प्रशासन

इटारसी। जब संकट सामने हो तो प्रशासन (Administration) को नियम पालन कराने की सुध आती है। करीब एक माह से बेफिक्र प्रशासन को कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) मरीजों की बढ़ रही संख्या देखकर फिर से लोगों से नियम पालन कराने सुध आयी है। जब भारतीय स्टेट बैंक (SBI Bank) के एक दर्जन से अधिक अधिकारी और कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले और मुख्य शाखा को बंद करना पड़ा तो प्रशासन गंभीर हुआ और आज शाम से पुन: बाजार में बिना मास्क (Without Mask) लगाये लोगों पर चालानी कार्रवाई शुरु की है। शुक्रवार की शाम को पुन: प्रशासन बाजार में आया और बिना मास्क लगाये लोगों पर चालानी कार्रवाई प्रारंभ की। नायब तहसीलदार पूनम साहू (Naib Tehsildar Poonam Sahu) और विनय प्रकाश ठाकुर (Vinay Prakash Thakur) के साथ नगर पालिका का राजस्व अमला और यातायात पुलिस ने बाजार आये बिना मास्क लगाये लोगों से जुर्माना वसूल किया है। नगर पालिका ने बाजार में बिना मास्क लगाये घूम रहे 25 लोगों पर चालानी कार्रवाई करके ढाई हजार रुपए और यातायात पुलिस ने इस दौरान मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत 10 लोगों पर चालानी कार्रवाई करके 2700 रुपए का समनशुल्क वसूल किया है।

 

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!