अमावस्या पर नर्मदा स्नान करने जाने से पहले जान लें ये खबर

अमावस्या पर नर्मदा स्नान करने जाने से पहले जान लें ये खबर

इटारसी/होशंगाबाद। यदि आप सर्वपितृ अमावस्या (sarvapitri amavashya) पर कल बुधवार को नर्मदा स्नान करने का विचार कर रहे हैं तो जान लें कि प्रशासन ने नर्मदा घाट पर स्नान प्रतिबंधित किया है। प्रशासन ने कोरोना संक्रमण के चलते यह निर्णय लिया है। होशंगाबाद में नर्मदा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ न हो, इसके लिए यह प्रतिबंध है। इस दौरान सेठानी घाट सहित किसी भी घाट स्नान पर नहीं करने दिया जाएगा। प्रशासन ने पितृमोक्ष अमावस्या के लिए आंवलीघाट स्थित नर्मदा पुल पर 36 घंटे के लिए यातायात बंद किया है। यानी हरदा, सिवनी मालवा और इसी ओर के किसी भी वाहन को आंवलीघाट पुल से आज मंगलवार की शाम से गुरुवार सुबह तक गुजरने नहीं दिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि पितृमोक्ष (भूतड़ी) अमावस्या पर हर वर्ष पवित्र नर्मदा के घाटों और पुल के नीचे हजारों की संख्या में श्रद्धालु स्नान करने पहुंचते हैं। होशंगाबाद एसडीएम फरहीन खान (SDM Farheen Khan) ने 6 अगस्त भूतड़ी अमावस्या के अवसर पर बड़े धार्मिक आयोजन व घाटों पर नर्मदा के सभी तटों पर स्नान पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस दौरान श्रद्धालुओं को रोकनेशहर के सभी तटों पर जगह-जगह बैरिकेडिंग की जाएगी। राजस्व, पुलिस और होमगार्ड के जवानों को तैनात किया गया है।

 

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!