पहले बने हनुमान, अब यमराज बनकर करेंगे जनता को जागरूक

पहले बने हनुमान, अब यमराज बनकर करेंगे जनता को जागरूक

इटारसी। कोरोना के खिलाफ जागरुकता अभियान में अब सामाजिक संगठनों और कार्यकर्ताओं की भी मदद ली जाएगी। इस पहल पर सबसे पहले सामाजिक कार्यकर्ता मनीष ठाकुर (Social worker Manish Thakur) सामने आये हैं। वे अपने कलाकार साथियों के साथ यमराज बनकर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरुक करेंगे। यह घोषणा उन्होंने आज ऑडिटोरियम में हुई क्रासिस कमेटी की बैठक में की।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले मनीष ठाकुर ने दशहरा के अवसर पर हनुमान की भूमिका अदा की थी। कोरोना गाइड लाइन (Corona Guide Line) के कारण दशहरा का पर्व सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाया था और प्रतीकात्मक रूप से श्रीराम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न और हनुमान के पात्र मंच पर आए थे और फिर रावण दहन का कार्यक्रम हुआ था। मनीष ठाकुर हनुमान बने थे, अब वे यमराज बनेंगे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!