वैक्सीन पर विश्वास चिपकाएं, अफवाह का सिक्का नहीं: पाराशर

वैक्सीन पर विश्वास चिपकाएं, अफवाह का सिक्का नहीं: पाराशर

जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम के निर्देशन में जागरूकता कार्यक्रम

इटारसी। सोशल मीडिया (Social Media) पर कुछ लोगों के शरीर पर वैक्सीन लेने के बाद चुम्बकत्व पैदा होने की खबर तेजी से वायरल हो रही है। वायरस को वायरल होने से बचाने वाला वैक्सीन खुद इस भ्रामक खबर का शिकार हो सकता है। इन बातों को ध्यान में रखते हुये विज्ञान शिक्षक राजेश पाराशर (Science teacher Rajesh Parashar) ने आज एक लाइव प्रदर्शन किया जिसमें वैक्सीन न लिये हुए तथा वैक्सीन लिये हुए दोनों प्रकार के व्यक्तियों के चेहरे पर आसानी से अनेक सिक्कों को चिपकाया गया। सिक्के के अलावा प्लास्टिक से बने ढक्कन को भी आसानी से चिपकाया। जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम (Science teacher Rajesh Parashar) के निर्देशन में पाराशर ने यह जागरूकता कार्यक्रम किया।
उन्होंने बताया कि त्वचा पर वस्तुओं के चिपकने की घटना वर्तमान में मौसम में आर्द्रता की उपस्थिति से त्वचा पर पसीने के बने रहने से सिक्के और त्वचा के बीच उत्पन्न आकर्षण बल के कारण है। इसका शरीर में वैक्सीन लेने से कोई संबंध नहीं है। इस प्रकार की भ्रामक खबरें महामारी से बचाव के वैज्ञानिक प्रयासों की गति को कम करती है। प्रयोग करने के दौरान एमएस नरवरिया ने डाटा लिया। पाराशर ने कहा कि अपनी बारी आते ही टीका लगावायें। वैक्सीन पर विश्वास चिपकायें, अफवाहों का सिक्का नहीं। प्रयोग में सूरज विश्वकर्मा ग्राम पाहनवर्री आयु 36 वर्ष जिन्हें वैक्सीन अब तक नहीं लगी है और कैलाश पटैल ग्राम मोथिया जिन्हें 15 दिन पहले कोविशील्ड वैक्सीन लगी है, शामिल हुए। यह प्रयोग साईं फॉर्च्यून सिटी सोनासांवरी इटारसी में किया गया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!