आदिवासी केसला ब्लॉक में अब डाकिया बन गया बैंक वाला

आदिवासी केसला ब्लॉक में अब डाकिया बन गया बैंक वाला

– ग्राम चाटुआ में आईपीपीबी जागरूकता जत्थे का आयोजन
इटारसी। होशंगाबाद (Hoshangabad)जिले के आदिवासी विकासखंड केसला (Kesla)में पायलेट प्रोजेक्ट (Pilot project)के रूप में इंडिया पोस्ट पैमेट्स बैंक (India Post Pamets Bank)के अंतर्गत ग्रामीण पोस्ट आफिस (Post office)को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है कि डाकिया डाक के अलावा छात्रवृत्ति, मनरेगा की मजदूरी एवं शासन के अन्य योजनाओं की बैंक खाते में जमा राशि को गांव-गांव पहुंचकर हाथों-हाथ देने की पहल कर रहा है।
इस योजना का प्रचार-प्रसार करने आदिवासी विकास विभाग द्वारा आयोजित जागरूकता जत्थे में सहायक आयुुक्त चंद्रकांता सिंह (Chandrakanta Singh)आदिवासी ग्राम चाटुआ पहुंचीं। तवा के बैक वॉटर के किनारे पोस्ट आफिस का सेट लगाया। जागरूकता जत्था के संयोजक राजेश पाराशर (Rajesh Parashar) ने बताया कि सहायक आयुक्त चंद्रकांता सिंह के मार्गदर्शन में कठपुतली शो, गीतों, लोकनृत्य, फिल्म शो, लाइव डिमांस्टेशन जैसे माध्यमों से अधिकाधिक लोगों को इस योजना की जानकारी दी जा रही है।
आयोजन स्थल पर पोस्टरों के माध्यम से योजनाओं की दर्शाया तो रिसोर्स पर्सन ने डाकिया की भूमिका निभाते हुये गीतों एवं नृत्य को माध्यम से योजनाओं को रोचक तरीके से समझाया। स्त्रोत विद्वान हर्षित वाजपेयी (Harshit Vajpayee)ने आदिवासी समूह में से उपस्थित प्रियंका हरनाम (Priyanka Harnam)के केसला बैंक खाते में जमा राषि में से १०० रुपए चाटुआ ग्राम में ही सिर्फ आधार नंबर, मोबाइल के ओटीपी एवं अंगूठे के फिंगर प्रिट की मदद से ४० सेकंड के अंदर निकालकर नगद प्रदान कर दिये। कार्यक्रम में उपस्थित ग्राम की पंच श्रीमती हिरिया बाई (Hiriya Bai) ने सहायक आयुक्त चंद्रकांता सिंह से बात कर इस योजना को विस्तार से समझा।
इस अवसर पर चंद्रकांता सिंह ने कहा कि इस पायलट प्रोजेक्ट के आरंभ होने से दूर बैंकों में आने जाने की परेशानी से मुक्ति मिलेगी, साथ ही कोविड काल में भीड़ में खड़े होने से भी बचेंगे। किसी भी बैंक खाते में जमा राशि किसी भी पोस्ट ऑफिस से निकाली जा सकेगी, कोई अतिरिक्त शुल्क भी नहीं होगा। कलेक्टर धनंजय सिंह (Collector Dhananjay Singh)के मार्गदर्शन में डिजिटल इंडिया (Digital India)के अंतर्गत आदिवासी विकास विभाग केसला ब्लॉक में इसे पायलट प्रोजेक्ट के रूप में संचालित कर रहा है। उत्कृष्ट विद्यालय केसला के प्राचार्य एसके सक्सेना (SK Saxena)ने कहा कि अब विद्यार्थी छात्रवृत्ति इस माध्यम से गांव में निकाल सकेंगे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!