भविष्य का सितारा बनना तभी संभव जब सबकुछ दांव पर लगे

भविष्य का सितारा बनना तभी संभव जब सबकुछ दांव पर लगे

इटारसी। इंडियन क्रिकेट क्लब (Indian Cricket Club) एवं लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी (Lakshya Cricket Academy) के तत्वावधान में चल रहे क्रिकेट कोचिंग कैम्प (Cricket Coaching Camp) में आज करीब 70 प्रशिक्षु खिलाडिय़ों शिरकत की। इस दौरान मप्र तैराकी संघ (MP Swimming Association) के अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी खेल प्रकोष्ठ (Bharatiya Janata Party Sports Cell) के प्रदेश सह संयोजक पीयूष शर्मा बच्चों की हौसला अफजायी करने जिला हॉकी संघ (District Hockey Association) के सचिव कन्हैया गुरयानी के साथ मैदान पर पहुंचे।
उन्होंने सभी बच्चों से परिचय प्राप्त किया एवं उन्हें खेल के प्रति समर्पण की भावना से खेलने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि भविष्य का सितारा बनना तभी संभव है, जब आप मैदान पर अपना सब कुछ दाव पर लगा देंगे।
कोच मनीष सेतपलानी ने बताया कि कोचिंग स्टाफ (Coaching Staff) के सदस्यों के बीच इस कैम्प को पूरे साल (बारिश को छोड़कर) तक चलाने का का विचार बन रहा है। मैदान पर अमित जायसवाल, सुमेर चौहान, अतुल राठौर, नीरज झा, मनीष सेतपलानी, अमिताभ दुबे, नीलेश चौधरी व राकेश पांडेय बच्चों को क्रिकेट के गुर सिखा रहे हैं।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!