मिशन नगरोदय के अंतर्गत इटारसी/नर्मदापुरम में लाभ वितरण कल

मिशन नगरोदय के अंतर्गत इटारसी/नर्मदापुरम में लाभ वितरण कल

इटारसी/नर्मदापुरम। नगर पालिका परिषद इटारसी (Nagar Palika Parishad Itarsi) एवं नर्मदापुरम (Narmadapuram) के तत्वावधान में मिशन नगरोदय शहरी (Mission Nagarodaya Urban) में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी (Pradhan Mantri Awas Yojana Urban), पीएम स्वनिधि (PM Svanidhi) एवं हितग्राहीमूलक योजना का लाभ वितरण कार्यक्रम कल मंगलवार को इटारसी और नर्मदापुरम में होगा।
केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ भोपाल (Bhopal) से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) करेंगे। नगर पालिका परिषद इटारसी द्वारायह कार्यक्रम 17 मई की शाम को 4:30 बजे गांधी स्टेडियम (Gandhi Stadium) में होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मंत्री खनिज एवं प्रभारी मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह (Brijendra Pratap Singh) रहेंगे तथा अध्यक्षता सांसद उदय प्रताप सिंह (Uday Pratap Singh) करेंगे। विशेष अतिथि विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (Dr. Sitasaran Sharma) रहेंगे।

इन कार्यों का भोपाल से शुभारंभ

– अमृत 2.0 योजना – 12,858 करोड़ रुपए
– स्वच्छ भारत मिशन 2.0 – 4,923 करोड़ रुपए
– प्रमं स्वनिधि योजना – 1 लाख पथ विक्रेताओं को 100 करोड़ का वितरण
– प्रमं पोषण शक्ति निर्माण – 66 लाख स्कूली छात्र-छात्राओं को मूंग का वितरण

इटारसी में ये मुख्य कार्य

– मुख्यमंत्री अधोसंरचना अंतर्गत देवल मंदिर पुरानी इटारसी के समीप नाला निर्माण – 75 लाख रुपए
– जिलवानी टंचिंग ग्राउंड में विकास कार्य – 80 लाख रुपए
– मेकुलसुता आईटीआई के सामने सड़क निर्माण -14 लाख रुपए
– दशहरा मैदान पुरानी इटारसी में विकास कार्य – 1 करोड़ रुपए
– गणेश नगर कालोनी चौराह से रविन्द्रनाथ कालेज तक सड़क 20 लाख रुपए

नर्मदापुरम में यहां होगा कार्यक्रम

नर्मदापुरम जिला मुख्यालय पर मिशन नगरोदय के अंतर्गत शाम 5 बजे नर्मदा महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम में मंत्री खनिज एवं प्रभारी मंत्री बृजेन्द्र प्रताप, सांसद उदय प्रताप सिंह और विधायक नर्मदापुरम डॉ.सीतासरन शर्मा उपस्थित रहेंगे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!