रेत चोरों को जेल भेजने वाले भदौरिया पुन: शासकीय अधिवक्ता बने

रेत चोरों को जेल भेजने वाले भदौरिया पुन: शासकीय अधिवक्ता बने

इटारसी। अधिवक्ता भूरेसिंह भदौरिया (Bhooresingh Bhadoriya) अब शासकीय अधिवक्ता के तौर पर अपनी दूसरी पारी की शुरुआत करेंगे। उनकी पुन: इसी पद पर नियुक्ति हुई है। श्री भदौरिया को उनके पिछले कार्यकाल में बेहतर काम के चलते निरंतरता प्रदान की गई है। वर्षों से इटारसी में वकालात कर रहे भूरेसिंह भदौरिया की पहली पारी रेत चोरों को जेल पहुंचाने के लिए काफी चर्चित रही है। इसके अलावा कुछ ऐसे मामले भी चर्चा में रहे जिनमें उन्होंने अपराधियों को सजा दिलाकर जेल पहुंचाया।
इटारसी न्यायालय के शासकीय अधिवक्ता भूरेसिंग भदौरिया को फिर से सरकारी वकील नियुक्त किया है। बताया जा रहा है कि उनके कार्यकाल को निरंतर करते हुए पुन: नियुक्ति आदेश जारी किए गए हैं। श्री भदौरिया ने पहली पानी में 6 सितंबर 19 से कार्य शुरु किया और सबसे अधिक चर्चा में तब आये जब रेत चोरों की कई बार जमानत निरस्त करायीं और उनको 8-8 माह जेल में रहने को मजबूर किया। अब उनकी दूसरी पारी प्रारंभ हो चुकी है और उनसे कई संगीन मामलों के आरोपियों को उनके सही मुकाम तक पहुंचाने की उम्मीद की जा रही है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!