भारत दर्शन विशेष ट्रेन 5 अप्रैल को रीवा से रवाना होगी

भारत दर्शन विशेष ट्रेन 5 अप्रैल को रीवा से रवाना होगी

इटारसी। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड ने भारत दर्शन विशेष पर्यटन ट्रेन (Tourist train) का संचालन पूरे देश में शुरू कर दिया है। इसी क्रम में मध्य प्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए आईआरसीटीसी 5 अप्रैल को रीवा शहर से भारत दर्शन विशेष पर्यटन ट्रेन वैष्णो देवी के साथ उत्तर दर्शन यात्रा के लिए रवाना करेगा। यह ट्रेन मध्य प्रदेश के रीवा, सतना, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, इटारसी, होशंगाबाद, हबीबगंज, विदिशा, गंजबासौदा, बीना एवं झांसी स्टेशनों से होते हुए जाएगी, जहां से यात्री इस ट्रेन पर सवार हो सकेंगे। 8 रातें 9 दिनों की इस यात्रा में आगरा, मथुरा, हरिद्वार, ऋषिकेश, अमृतसर एवं वैष्णो देवी (Vaishno Devi) के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। इसके लिए यात्रियों को 8505 प्रति व्यक्ति स्लीपर श्रेणी एवं 10,395 रुपए प्रति व्यक्ति थर्ड एसी का खर्च उठाना होगा। इसमें चाय, नाश्ता, दोपहर और रात का भोजन सहित धर्मशाला, डोरमेट्री बजट, होटल में रात्रि विश्राम, स्नान की सुविधा और घूमने के लिए बस खर्च भी समाहित रहेगा। इस ट्रेन में 12 स्लीपर एवं एक थर्ड एसी श्रेणी होंगे। टिकट शुल्क में ही यात्रियों के 400000 रुपए का दुर्घटना बीमा भी शामिल रहेगा।

इस यात्रा में श्रद्धालुओं की हर सुविधा का ध्यान रखा जाएगा, कोविड-19 का पालन होगा। कोच शौचालय से लेकर यात्रियों के सामानों को सैनिटाइज किया जाएगा, सैनिटाइजर मास्क और फेस शील्ड भी श्रद्धालुओं को मुफ्त दिए जाएंगे। आईआरसीटीसी के अधिकारियों ने आज इटारसी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस ट्रेन की बुकिंग प्रारंभ हो चुकी है, इच्छुक पर्यटक इसकी बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर ऑनलाइन अधिकृत एजेंट से भी करा सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी व बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी के भोपाल, जबलपुर, इंदौर कार्यालय में भी संपर्क किया जा सकता है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!