रेलवे स्टेशन पर भारत स्काउट्स एवं गाइड्स ने की जल सेवा

रेलवे स्टेशन पर भारत स्काउट्स एवं गाइड्स ने की जल सेवा

इटारसी। इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी के कारण रेल सफर (Rail Travel) में यात्रियों को पीने के पानी की अधिक आवश्यकता की पूर्ति के लिए भारत स्काउट्स एवं गाइड्स (Bharat Scouts & Guides) द्वारा यात्रियों की प्यास बुझाने के लिए स्टेशन (Station) से गुजरने वाली गाडिय़ों में यात्रियों के लिए पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है।इटारसी (Itarsi) के विभिन्न स्कूलों/कालेजों (Schools/Colleges) में पढऩे वाले रेल कर्मियों के स्काउट्स एवं गाइड्स बच्चे इटारसी स्टेशन पर यात्रियों को पानी पिलाकर और उनके खाली बोतलों (Bottle) में पानी भरकर उनकी प्यास बुझाने के लिए श्रमदान कर रहे हैं। इस मुहिम में उनका एक ही उद्देश्य है कि स्टेशन पर यात्रियों को पर्याप्त पानी उपलब्ध कराया जाय ताकि आगे के रेल सफर में उन्हें पानी के लिए परेशान न होना पड़े।

Rail 2
ये बच्चे गाड़ी के स्टेशन पर आते ही सम्मान पूर्वक यात्रियों को उनकी आवश्यकतानुसार पानी पिलाने के साथ-साथ खाली बॉटल में पानी भरते हुए नजर आए। यात्रियों को पानी पिलाते समय उनमें सेवा भावना के साथ उत्साह झलक रहा था। इसके अलावा कुछ गैर सरकारी संगठन/समाज सेवी संस्थाएं भी सेवा भावना से यात्रियों को मण्डल के स्टेशनों पर नि:शुल्क शीतल जल उपलब्ध कराने में अपना योगदान दे रहे हैं। इससे रेल सफर की थकान और गर्मी के मौसम से बेहाल यात्रियों को काफी राहत मिल रही है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!