नशा, भिक्षा और कोरोना इटारसी का अभियान शुरू

नशा, भिक्षा और कोरोना इटारसी का अभियान शुरू

इटारसी। गांधी जयंती पर इटारसी के जयस्तंभ पर जन अभियान परिषद होशंगाबाद की नवांकुर संस्था नव अभ्युदय (Navankur Sanstha Navabhyudaya) ने परिषद के मार्गदर्शन में 2 से 8 अक्टूबर तक इटारसी में नशा मुक्त, भिक्षा मुक्त और कोरोना मुक्त बनाने का अभियान जारी रहेगा।
आज कार्यक्रम का शुभारंभ संभाग समनव्यक कौशलेश तिवारी (Divisional Coordinator Kaushlesh Tiwari), जिला समन्वयक राजेश सिसोदिया (District Coordinator Rajesh Sisodia) ने गांधी जी की तस्वीर पर माल्यार्पण करके किया। लोगों को नाटक के माध्यम से कोरोना से बचाव हेतु टीकाकरण और आज की पीढ़ी को नशा मुक्त रहने की शपथ दिलाकर हस्ताक्षर अभियान चलाया। संस्था अध्यक्ष सुमन सिंह ने उपस्थित लोगों को शपथ दिलवाई और लोगों से अपील की है कि इटारसी को भिक्षा मुक्त शहर भी बनाना है, भिक्षावृति में लिप्त बच्चों को शिक्षा से जोडऩा है और बड़ों को आत्म निर्भर बनाने हेतु प्रयास करना है, जिसके लिए सभी को किसी न किसी रूप मे प्रयास करना होगा। तिवारी ने संगोष्टी में गांधी के जीवन से जुड़ी घटनाओं के बारे बताया। नाटक में अभिषेक सैनी, शीतल मालवीय, सोनिका कनौजिया, आकाश ओझा, टिनी ओझा ने एक्टिंग करते हुए लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर उद्देश्यों की पूर्ति में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। कार्यक्रम को सफल बनाने में खुशवंत सेजकर, लखन कश्यप, दीपक गोहिया, विपुल, हेमराज मेहरा, नीलेश यादव, डेनी पाल मधु, रेशमा खान, गंगू ओझा, कार्तिक वर्मा, राजेश मालवीय दीप्ति आदि का सहयोग सराहनीय रहा।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!