परेशानी: दो माह से नहीं हो पा रहे नामांतरण, दिया ज्ञापन

परेशानी: दो माह से नहीं हो पा रहे नामांतरण, दिया ज्ञापन

इटारसी। जागरूक युवा अधिवक्ता मंच(Jagrukta yuva adhivakta manch) इटारसी ने आज शहर की नामांतरण डायवर्सन(Mutation diversion) नामांतरण की समस्या को लेकर कलेक्टर(Collector) के नाम एसडीएम(SDM) इटारसी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में जिक्र किया है कि शहर में डायवर्सन प्लाट(Diversion plot), दुकान(Shop), मकान(Makan), रजिस्ट्री(Registry) होने के बाद नामांतरण विगत 2 माह से नहीं हो पा रहे थे, तथा नामांतरण आवेदन ऑनलाइन(Nomination application online) अथवा मैन्युअल तहसील न्यायालय द्वारा नहीं लिए जा रहे थे। अधिवक्ता सुमेर सिंह चौहान(Advocate Sumer Singh Chauhan) ने कहा कि यह जनहित की समस्या है, इस पर शासन का रुख उदासीन बना हुआ है जिससे आमजन को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शहरी क्षेत्र के नागरिक लाखों रुपए की स्टाम्प ड्यूटी(Stamp duty) चुकाकर रजिस्ट्री करा रहे हैं, लेकिन डायवर्सन प्लाटों(Diversion plots) एवं मकानों का नामांतरण नहीं होने से आम नागरिक अपने मकान, प्लाट पर बैंक से लोन नहीं ले पा रहे हैं, और उनका मकान का काम पिछड़ गया है। आमजन अपने प्लाट, मकान आदि प्रॉपर्टी का विक्रय भी नहीं कर पा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि यह आमजन के साथ अधिवक्ताओं के लिए भी एक समस्या बन गयी है। हर बार आश्वासन मिलता है कि जल्द ही नामांतरण का काम शुरु होगा किन्तु दो माह हो गये हैं और शासन इस संबंध में गंभीर नहीं है। इस संबंध में युवा अधिवक्ता मंच इटारसी ने समस्या के निराकरण हेतु ज्ञापन प्रेषित किया है। इस मौके पर अधिवक्ता राजकुमार पांडे, सुमेर सिंह चौहान, राजेश कुमार चौरे, ललित यादव, रूद्र पटेल, राधेश्याम वर्मा, केएल सोनी, मुकेश आर्य सहित अनेक अधिवक्ता उपस्थित थे।

 

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!