सावधान! कार के बाद अब कुत्ता चोर सक्रिय

सावधान! कार के बाद अब कुत्ता चोर सक्रिय

इटारसी। अब तक कार चोर पुलिस के लिए चुनौती बने हुए थे, अब कुत्ता चोरों (Dog thieves) ने भी मानो पुलिस को चैलेंज कर दिया है और पुलिस अब तक एक भी चोर को पकडऩे में कामयाब नहीं हो सकी है। चोरी की घटनाओं में हो रही बढ़ोतरी से लगता है कि पुलिस का मुखबिर तंत्र फेल हो गया है। पिछले एक सप्ताह में कुत्ता चोरी की चार घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें से एक में भी चोर हाथ नहीं लगे हैं, ये घटनाएं पुलिस की गश्त व्यवस्था को चुनौती दे रहे हैं।
शनिवार 20 फरवरी को वरिष्ठ पत्रकार मंजू ठाकुर के घर से चोर उनका जर्मन शेफर्ड कुत्ता चुरा ले गये जो महज एक माह का था। अभी पुलिस उसको तलाश पाती, गुरुनानक पुरा कंघी मोहल्ला से एक दो साल का जर्मन शेफर्ड (German shepherd) चोरी हो गया, जिसका सीसीटीवी फुटेज होने के बावजूद पुलिस के हाथ खाली रहे। इसके दो दिन बाद ही सरकारी अस्पताल के सामने से कुत्ता चोरी हुआ और फिर अस्पताल के पास ही श्रेया पैथोलॉजी से एक और कुत्ता चोरी हो गया। लगातार चार वारदात एक सप्ताह के भीतर हो जाने के बावजूद अभी पुलिस के हाथ खाली हैं। ये घटनाएं पुलिस की गश्त व्यवस्था को लचर बता रही हैं। इस तरह की घटनाएं होने पर उस क्षेत्र में गश्त करने वालों की जिम्मेदारी तय होना चाहिए ताकि वे ईमानदारी से गश्त कर सकें। अन्यथा घटनाएं होती रहेंगी और पुलिस के हाथ खाली ही रहेंगे।

IMG 20210220 WA0075 2

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!