
स्टैंडअप कॉमेडियन कॉम्पटीशन बस दिल से की तारीख में बदलाव
इटारसी। स्टैंडअप कॉमेडियन कॉम्पटीशन (Standup Comedian Competition) बस दिल से की तारीख में बदलाव किया जा रहा है। पूर्व में घोषित फाइनल (Final) की तारीख अब 24 जुलाई तय की गई है।
प्रोडक्शन टीम (Production Team) ने इस कॉम्पटीशन के लिए अंतिम तारीख 15 जुलाई तय कर दी है। 20 मई तक रजिस्ट्रेशन (Registration) कराने वालों के ऑडिशन (Audition) पूर्व निर्धारित 22-27 जुलाई तक होंगे जो कि पहला चरण होगा। बाद में रजिस्ट्रेशन करने वाले प्रतिभागियों के ऑडिशन दूसरे और तीसरे राउंड में लिए जायेंगे। 14-22 जुलाई के दौरान फाइनलिस्ट (Finalist) की ट्रेनिंग (Training) होगी और उन्हें कॉमेडी का टास्क (Comedy Task) और सब्जेक्ट (Subject) दिया जायेगा। 24 जुलाई को फाइनल राउंड के निर्णायक के रूप में ख्यातिप्राप्त स्टैंडअप कॉमेडियन को बुलाया जायेगा साथ ही उपस्थित दर्शक भी वोटिंग कर सकेंगे।