
आंगनवाड़ी के बच्चों ने अटल बाल पालक के सहयोग से मनायी होली
इटारसी। नगर के वार्ड क्रमांक 32, केन्द्र क्रमांक 57 की आंगनवाड़ी के बच्चों ने आज होली (Holi) का पर्व उत्साह से मनाया। बच्चों को रंग, गुलाल, पिचकारी, चिप्स और चॉकलेट (Chocolate) युवा व्यावसायी और केन्द्र के अटल बाल पालक सत्यम अग्रवाल (Satyam Agarwal) ने उपलब्ध करायी थी। इस अवसर पर बच्चों ने एकदूसरे को रंग और गुलाल लगाकर होली पर्व की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में आशा कार्यकर्ता मीना नगाइच, सुरेखा गायकवाड़ एवं तारा सोनी ने बच्चों को प्रोत्साहित किया। सभी ने एकदूसरे को होली पर्व की शुभकामनाएं दीं।