चोरिया कुर्मी समाज ने की सामूहिक विवाह समारोह की समीक्षा

चोरिया कुर्मी समाज ने की सामूहिक विवाह समारोह की समीक्षा

इटारसी। चोरिया कुर्मी समाज संगठन (Choriya Kurmi Samaj Sangathan) जिला नर्मदापुरम (District Narmadapuram) की एक बैठक आज ग्राम बैंगनिया (Village Banganiya) में हुई जिसमें अध्यक्ष राममोहन मलैया सहित समाज संगठन के सभी प्रमुख पदाधिकारी शामिल हुए।
प्रवक्ता गिरीश पटेल ने बताया कि समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन की समीक्षा के लिए यह बैठक संयोजक ग्राम बैंगनिया के श्री राधा कृष्ण मंदिर प्रांगण (Shri Radha Krishna Temple Courtyard) में हुई। संगठन पदाधिकारियों ने भगवान श्री राधा कृष्ण की पूजा अर्चना की। संचालक अरुण पटेल ने जिलेभर से आए संगठन पदाधिकारियों का ग्राम वासियों की ओर से आत्मीय स्वागत किया। अध्यक्ष राममोहन मलैया ने वर्ष 2020-21 एवं वर्तमान वर्ष 2022 के आय-व्यय का लेखा-जोखा समाज के समक्ष प्रस्तुत किया।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष कुशल पटेल, संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष रामकिशोर चौरे, नर्मदा मंदिर समिति (Narmada Temple Committee) अध्यक्ष शिव शंकर झलिया, शंभू दयाल पटेल, शंकर लाल चौरे, वरिष्ठ नेता चंद्र गोपाल मलैया, मोहन झलिया, हरि किशोर पटेल, नरेश अरक्का, रामकृष्ण पटेल, कृष्ण कुमार चौरे प्रमुख रूप से मौजूद थे। बैठक को सफल बनाने में देवेंद्र पटेल, संतोष चौरे, प्रिंस पटेल, विजय चौरे, लाडली पटेल, सोनू पटेल, अश्वनी चौरे, सुनील चौधरी का योगदान रहा। आभार प्रदर्शन एन कुमार पटेल ने किया।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!