सफाई कार्य देखा, गंदगी न करने दुकानदारों को समझाया

सफाई कार्य देखा, गंदगी न करने दुकानदारों को समझाया

सीएमओ (CMO) ने किया बाजार क्षेत्र का भ्रमण

इटारसी। नगर पालिका (Nagarpalika) के स्वास्थ्य अमले एवं राजस्व विभाग (Revenue Department) की टीम ने आज सीएमओ हेमेश्वरी पटले(CMO Hemeshwari Patale) के नेतृत्व में आज बाजार क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान दुकान के सामने मिली सामग्री जब्त की गई। इसी तरह से शहर में स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 (Clean Survey 2021) के अंतर्गत किये जा रहे सफाई कार्य का भी निरीक्षण किया। इस दौरान बैल बाजार क्षेत्र में सीएमओ के साथ ही स्वच्छता निरीक्षक आरके तिवारी (Sanitation Inspector RK Tiwari) ने भी पहुंचकर सफाई कर्मचारियों को बेहतर सफाई कार्य करने के निर्देश दिये। सीएमओ(CMO) के साथ कर्मचारियों की टीम ने फल बाजार का औचक निरीक्षण किया। यहां जो भी फल विक्रेता बाहर घूमते मिले उन्हें चबूतरे पर व्यवस्थित रूप से बिठाकर समझाइश दी गई कि अगर दोबारा चबूतरे से बाहर आए तो वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। नपा के स्वास्थ्य विभाग ने समस्त दुकानदारों से अपील की है कि गंदगी न करें। उनको समझाइश दी और बताया कि हमारा शहर स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में शामिल है, इसलिए आप स्वच्छता में सहयोग करें और अपने शहर को अच्छे अंकों से नंबर वन बनाएं।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमश्वरी पटले ने अपील की है कि बिना काम के बाजार क्षेत्र में भीड़ न लगाएं। भीड़भाड़ वाली जगहों पर ना जाएं, हमेशा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मुंह पर मास्क लगाएं, हाथों को साबुन से धोएं और स्वच्छता में सहयोग करें।

 

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!