कोचिंग एसोसिएशन Coaching Association की मूक प्रदर्शन रैली कल

कोचिंग एसोसिएशन Coaching Association की मूक प्रदर्शन रैली कल

इटारसी। कोचिंग एसोसिएशन Coaching Association के सदस्य अपनी समस्याओं की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित करने शिक्षक दिवस Teacher’s day के मौके पर मौन रैली निकालकर प्रदर्शन करेंगे। कोरोना संकट Corona crisis के कारण पिछले छह माह से बंद कोचिंग संस्थानों को अब परेशानी होने लगी है। सरकार उनकी ओर ध्यान नहीं दे रही। सरकार का ध्यान आकर्षित कराने शिक्षक दिवस पर यह रैली निकाली जाएगी।
संगठन के अध्यक्ष श्याम सिंह राजपूत Shyam Singh Rajput ने बताया कि कोरोना संकट के कारण सभी कोचिग संस्थान पिछले 6 माह से बंद हैं। हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि कोचिंग संचालकों को भवन किराया Building rent, बिजली बिल electricity bill और पारिवारिक खर्च भी अब भारी लगने लगा है। शिक्षक दिवस का बहिष्कार कर, शहर के कोचिंग संचालक संघ श्री इटारसी कोचिंग एसोसिएशन प्रात: 11 बजे एक मूक प्रदर्शन रैली Silent demonstration rally का आयोजन कर रहा है। रैली पहली लाइन से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए, जयस्तम्भ चौक Jaistambh Chowk पर जाकर समाप्त होगी।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!