
कालेज छात्रा का इंटर यूनिवर्सिटी सॉफ्टबाल में चयन
इटारसी। शासकीय कन्या महाविद्यालय (Government Girls College) की छात्रा ज्योति बड़कुर (Jyoti Badkur) का नर्मदापुरम संभाग (Narmadapuram Division) से बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल (Barkatullah University Bhopal) की सॉफ्टबॉल (महिला) (Softball (Women)) की टीम में चयन हुआ है।ज्योति बड़कुर बरकतउल्ला विश्वविद्यालय की टीम का प्रतिनिधित्व अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय सॉफ्टबाल (महिला) प्रतियोगिता में दीनबंधु छोटूराम यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, मुरथल (सोनिपथ) हरियाणा (Deenbandhu Chhotu Ram University of Science and Technology, Murthal (Sonipath) Haryana) में 10 से 14 मार्च 2022 तक भाग लेंगी। इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आरएस मेहरा (Principal Dr. RS Mehra), क्रीड़ा अधिकारी डॉ. मुकेश चंद्र बिष्ट (Dr. Mukesh Chandra Bisht), रविंद्र चौरसिया (Ravindra Chaurasia), डॉ. संजय आर्य (Dr. Sanjay Arya), स्नेहांशु सिंह (Snehanshu Singh), अमित कुमार (Amit Kumar) एवं महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों ने बधाई प्रेषित कर एवं उज्जवल उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।