मृदा परीक्षण प्रयोगशाला से कम्प्यूटर चुराने वाले पकड़ाए

मृदा परीक्षण प्रयोगशाला से कम्प्यूटर चुराने वाले पकड़ाए

इटारसी। मृदा परीक्षण प्रयोगशाला केसला (Soil Testing Laboratory Itarsi) से अज्ञात ने प्रयोगशाला का कुंदा तोड़कर कम्प्यूटर चोरी (Computer Chori) कर लिया है। चोरी की सूचना प्रयोगशाला प्रभारी राजेन्द्र राजपूत (Laboratory In-charge Rajendra Rajput) ने केसला थाने में दर्ज करायी। पुलिस ने मामले में चोरी करने वाले दो और चोरी का माल खरीदने वाले एक सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
शिकायत पर पुलिस ने धारा 457,380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। पुलिस ने संदेह के आधार पर चौकीदार भैयालाल को पकड़कर पूछताछ की उसने अपने साथी के साथ चोरी करना स्वीकार किया है। केसला थाना उपनिरीक्षक अशोक बरवड़े (Sub Inspector Ashok Barwade) के अनुसार चौकीदार भैयालाल घटना दिनांक से फरार था। आज मुखबिर की सूचना पर भैयालाल को पकड़कर पूछताछ की गई जिसने साथी शेरू उर्फ सद्दाम निवासी केसला के साथ कम्प्यूटर एलईडी चोरी कर भूमकापुरा के दीपू उर्फ अरविंद को 1200 रुपए में बेचना स्वीकार किया। उसने दीपू के द्वारा खरीदा माल एलईडी कीमती 20 हजार रुपए पुलिस को बरामद कराया। मामले में दीपू उर्फ अरविंद को धारा 411 भादवि के तहत आरोपी बनाया। मामले में भैयालाल आदिवासी चौकीदार, शेरू उर्फ सद्दाम, दीपू उर्फ अरविंद कोरकू को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया।

01 5 02 2 03

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!