Live Video: कांग्रेस ने निकाली ट्रैक्टर रैली, जयस्तंभ पर गरजे नेता

Live Video: कांग्रेस ने निकाली ट्रैक्टर रैली, जयस्तंभ पर गरजे नेता

इटारसी। किसान कांग्रेस ने आज रामपुर सर्किल की अगुवायी में ट्रैक्टर रैली निकाली। रैली में आसपास के ग्रामीण अंचलों के करीब डेढ़ सौ ट्रैक्टर शामिल हुए। रैली खापानाला से प्रारंभ होकर रामपुर, सनखेड़ा, सोमलवाड़ा होते हुए इटारसी पहुंची और पुरानी इटारसी से ओवर ब्रिज होकर बस स्टेंड, रेलवे स्टेशन के सामने से महात्मा गांधी मार्ग होकर जयस्तंभ चौक पहुंची जहां कांगे्रस की सभा का आयोजन किया गया था।
रैली को लेकर यातायात पुलिस ने ओवरब्रिज पर एकांकी मार्ग किया था। ओवरब्रिज को तिराहे से एक मार्ग रोककर ट्रैक्टर रैली को शहर में प्रवेश कराया गया। इस दौरान करीब आधा घंटे पुरानी इटारसी से मुख्य शहर तक एकांगी मार्ग पर वाहनों को निकाला गया। जयस्तंभ तक एक ट्रैक्टर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री और पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश पचौरी और युवक कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया बैठकर आये। यहां नेताओं को स्वागत किया। नेताओं ने भी यहां पहुंचे करीब एक दर्जन किसानों को माला पहनायी।

जयस्तंभ पर सभा को संबोधित करते हुए सुरेश पचौरी ने कहा कि चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों को उपज का डेढ़ गुना मूल्य दिलाने का वादा किया था, लेकिन बाद में मुकर गये। बोनस भी बंद कर दिया। जब से नरेन्द्र मोदी की सरकार बनी, किसानों के हक में फैसले नहीं हुए। खाद, बीज, डीजल, पेट्रोल के दाम बढ़े और सिंचाई भी महंगी हो गयी है। मप्र के सीएम शिवराज सिंह किसानों को भगवान कहते हैं, जबकि तीन कृषि कानून किसानों के हित में नहीं हैं। इससे कृषि उपज मंडी बंद हो जाएंगी, व्यापारी मनमर्जी के दाम लगायेंगे और पैसा की गारंटी भी नहीं है।

सिवनी मालवा से व्यापारी किसानों का अनाज लेकर भाग गया, हरदा में कृषि मंत्री के रिश्तेदार को भी अनाज का पैसा नहीं मिला। किसान कोर्ट में केस नहीं कर सकता, एसडीएम के यहां शिकायत होगी और नरेन्द्र मोदी जिन पूंजीपतियों के आगे सूर्य नमस्कार करते हैं, एसडीएम की हिम्मत नहीं कि उनके खिलाफ फैसला दे दे। युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने कहा कि किसानों के अधिकारों को कुचलने का प्रयास किया जा रहा है, जो तीन कानून लाये हैं, वे काले कानून साबित होंगे। हमें अपने लिए संघर्ष करना है, जैसे अपने खेत की रखवाली के लिए लाठी उठाते हैं वैसे ही इनके खिलाफ लाठी उठाकर अपने हक की रक्षा करना होगी।

congress2

इस अवसर पर पूर्व मंत्री विजय दुबे काकूभाई, पूर्व मंडी अध्यक्ष रमेश बामने, जिला कांग्रेस अध्यक्ष सत्येन्द्र फौजदार, जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष विजय बाबू चौधरी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज राठौर, युवक कांग्रेस प्रदेश सचिव मयूर जैसवाल, गौरव चौधरी, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष पृथ्वी रघुवंशी, युकां जिलाध्यक्ष हुजैफा हुसैन, केसला ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष हेमचंद कश्यप, चंद्रगोपाल मलैया, राममोहन मलैया, पूर्व नपाध्यक्ष श्रीमती नीलम गांधी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष माधवी मिश्रा, अमोल उपाध्याय सहित अनेक कांग्रेस नेता मौजूद थे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!