कांग्रेस ने सांसदों के निलंबन के विरोध व किसानों की मांग को लेकर शांति मार्च निकाला

कांग्रेस ने सांसदों के निलंबन के विरोध व किसानों की मांग को लेकर शांति मार्च निकाला

इटारसी। कांग्रेस सहित विपक्ष के सांसदों पर संसद में किसानों की आवाज उठाने पर निलंबन की कार्यवाही के विरोध में जिला कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग व नगर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में शांति मार्च कर विरोध प्रदर्शन किया गया।
पिछड़ा वर्ग कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन झलिया ने कहा कि सरकार की नीयत ठीक नहीं है। वह अपने उद्योगपति मित्रों को लाभ पंहुचाने के लिए संसद में षड्यंत्र कर रही है और किसानों की आवाज उठाने वाले विपक्ष के सांसदों को निलंबित कर रही।

नगर कांग्रेस अध्यक्ष् पंकज राठौर ने इसे लोकतंत्र की हत्या बताते हुए कहा कि ये भाजपा सरकार की साजिश है  सरकार के पास राज्यसभा में पर्याप्त बहुमत न होने से विपक्ष के 12 सांसदों का निलंबन किया गया विपक्ष की संख्या घट जाए  जिससे आने वाले सत्र में सरकार मनमाने तरीके से कुछ बिलो को संसद में रखकर पास करवा सके।
पिछड़ा वर्ग कांग्रेस जिला अध्यक्ष मधुसूदन यादव ने बताया ये पूंजीपतियों की सरकार है हम इस प्रदर्शन के माध्यम से सरकार की तानाशाही नीतियों का विरोध करते हुए किसानों के साथ है व सांसदों के निलंबन वापस लेने की मांग करते है।
शांति मार्च जयस्तंभ चौक से शुरू हो कर मोहन काका चौराहा से तुलसी चौक व फ्रूट मार्केट से गाँधी स्टेडियम पर समाप्त हुआ जहां गाँधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शहीद किसानों को श्रद्धाजंलि अर्पित की।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला पिछड़ा वर्ग कांग्रेस महामंत्री मुकेश यादव,हरीश मालवीय,परमजीत सिंह सलूजा लाली,सम्राट तिवारी,प्रदेश सचिव युवा काँग्रेस मयूर जायसवाल,जिला सचिव शेख रफीक पक्कू,विक्रमादित्य तिवारी,नगर युवा कांग्रेस अध्यक्ष् सतीश बेस,नगर एन एस यू आई अध्यक्ष् मयंक चौरे,पवन पटेल,कामगार कांग्रेस जिला अध्यक्ष नरेंद्र वर्मा,अजय अहिरवार,नगर कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ अध्यक्ष् रामशंकर सोनकर,जिला सचिव राहुल दुबे,शेख रमजान, शंकर लाला,श्याम तिवारी,नीरज राठौर,अमल सरकार, रेशम कुशवाह,प्रकाश कंथेले,  भीम राजपूत,  अरूण कटारे, कपिल अहिरवार, सचिन,  निशाद अहमद, फिरोज शाह, असलम खान, बसंत यादव, तेजसिंह राजपूत आदि उपस्थित थे।
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!