ईंधन के दामों में बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेसियों ने किया धरना प्रदर्शन

ईंधन के दामों में बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेसियों ने किया धरना प्रदर्शन

इटारसी। डीजल एवं पेट्रोल की कीमतों (diesel and petrol prices) में हो रही वेतहाशा बढ़ोतरी को लेकर युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं (youth congress workers) द्वारा पेट्रोल पंप पर जाकर प्रदर्शन किया गया। बावई में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) के दौरे का काले झंडे दिखाकर विरोध कर रहे कांग्रेसियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। बाबई में बढ़ती महंगाई का विरोध करते हुए राहुल गांधी युवा शक्ति संगठन उप प्रभारी शैलेन्द्र जोशी, प्रदेश प्रवक्ता अरविंद व्यास, जिला उपाध्यक्ष चंद्रशेखर राजपूत, संभाग अध्यक्ष शैलेंद्र दुवे, राहुल गांधी युवा संगठन जिला अध्यक्ष रशीद खान, तरुण जोशी को पुलिस ने सांकेतिक रूप से गिरफ्तार किया। कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग विधानसभा अध्यक्ष मुकेश यादव कहा कि केंद्र की मोदी सरकार एवं शिवराज सरकार ने महंगाई के द्वारा आम आदमी की कमर तोड़ दी है, रसोई गैस के दामों में वेतहाशा वृद्धि हो रही है, आज आम आदमी और गरीब परेशान है पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं प्रत्येक व्यक्ति इस महंगाई से परेशान है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अभिषेक पटेल, कपिल यादव, विक्रांत यादव, रंजीत यादव, नितिन श्रीवास, संदीप पटेल, दीपक पांडे, चंद्रकांत वहारे, आकाश यादव, अभिषेक सक्सेना मौजूद रहे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!