एक-एक रोज के बाद आज बढ़े कोरोना के केस

एक-एक रोज के बाद आज बढ़े कोरोना के केस

इटारसी। आज कोरोना संक्रमितों (Corona Infaction) की संख्या में बढ़ोतरी हो गयी है। पिछले 3 जून से हर रोज एक-एक केस मिल रहे थे, वह भी भोपाल भेजे गये सेंपल की रिपोर्ट मिलने पर ही संक्रमित बढ़ रहे थे। आज यह संख्या 3 है। इसमें भी दो भोपाल से और एक इटारसी में लिये सेंपल में मिला है। बाजार खुलने के बाद माना जा रहा है कि लोगों को काफी अहतियात बरतने की जरूरत है, अन्यथा केस में कमी आना मुश्किल होगी। आज भोपाल से मिली आरटीपीसीआर की रिपोर्ट में दो लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है जबकि इटारसी में रैपिड एंटीजन जांच (rapid antigen test) में भी एक मरीज मिला है। आज यहां सिविल अस्पताल में रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए एकत्र 40 सेंपल में एक मरीज में लक्षण मिले हैं जबकि आरटीपीसीआर के 36 सेंपल लिये गये। फीवर क्लीनिक से एक मरीज ने दवा प्राप्त की है।

चार नये मरीज भर्ती
सिविल अस्पताल में बीते चौबीस घंटे में चार नये मरीज भर्ती हुए हैं तो एक मरीज को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है। अस्पताल में वर्तमान में कुल 9 पॉजिटिव मरीज भर्ती हैं जिनमें से एक को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। सिविल अस्पताल में वर्तमान में 78 में से 69 पलंग खाली हैं।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!