कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन, पांच दुकानें की सील

कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन, पांच दुकानें की सील

इटारसी। प्रशासन ने कोरोना कर्फ्यू के उल्लंघन करने पर आज पांच दुकानें सील करायीं। आज एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी (SDM Madan Singh Raghuvanshi), सीएमओ हेमेश्वरी पटले (CMO Hemeshwari Patale), एसडीओपी महेन्द्र मालवीय (SDOP Mahendra Malaviya), टीआई रामस्नेह चौहान (TI Ramsneh Chauhan), तहसीलदार पूनम साहू (Tehsildar Poonam Sahu) सहित राजस्व विभाग और नगर पालिका का अमला बाजार में घूमा और लोगों को कोरोना कफ्र्यू का पालन करने की हिदायत दी। इस दौरान राधाकृष्ण मार्केट में तीन दुकान खुली मिलने पर सील की गईं तो दो दुकानें भारतीय स्टेट बैंक की दूसरी तरफ सिंधी कालोनी में एक हार्डवेयर और एक जनरल स्टोर को भी सील किया है। इसके अलावा भारतीय स्टेट बैंक के पास फल के ठेले लगाकर व्यवस्था बिगाड़ रहे फल वालों पर सौ-सौ रुपए का जुर्माना किया है। इन लोगों को फेरी लगाकर बेचना है। लेकिन, ये एक जगह डेरा जमाकर भीड़ एकत्र करके खड़े रहते हैं।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!