मानवता की सेवा में जुटे हैं कोरोना वॉलिंटियर

मानवता की सेवा में जुटे हैं कोरोना वॉलिंटियर

रोको टोको अभियान एवं मास्क वितरण है जारी

इटारसी। कोरोना संक्रमण (Corona Infaction) के प्रभावी रोकथाम के लिए शासन प्रशासन द्वारा हर स्तर पर विशेष प्रयास किए जा रहें है। इसी कड़ी में कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में समाज को सक्रीय रूप से भागीदार बनाने के उद्देश्‍य से चलाए जा रहे, ”मैं भी कोरोना वालेंटियर” अभियान से जुड़ी इटारसी की सुमन सिंह सक्रिय टीम के साथ इटारसी नगर के शासकीय चिकित्सालय में बने कोविड-19 टिकाकरण केंद्र पर आने वाले लोगों को सुरक्षित दूरी के साथ पंक्ति में बिठाने एवं खड़े होने एवं मास्क पहनने के लिये प्रेरित किया जा रहा हैं। साथ ही टीकाकरण की उपयोगिता से संबंध में नागरिकों को जगह जगह जाकर जागरूक करने के साथ साथ उन्हें आवश्यक जानकारी भी दी जा रही है।सुमन सिंह द्वारा बताया गया कि जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में “मैं भी कोरोना वालेंटियर” अभियान से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरुक करके इस मुसीबत की घडी से लोगों को मानसिक तौर पर मजबूत भी बनाने की कोशिश की जा रही है| आज कोरोना volenteer टीम ने देश बंधु चोराहे से रोको टोको अभियान शुरू किया फिर पूरे सब्जी मंडी, फल बाजार से होते हुए जय स्तंभ पर पहुँच कर मेडिकल शॉप पर लोगों को दूर दूर खड़े होने की समझाइस दी, मास्क पहनने हेतु और सही तरीक़े से मास्क पहनने हेतु निवेदन किया| नव अभ्युदय संस्था द्वारा मास्क वितरण भी साथ चलता रहा। लोगों के सुख – दुख में भागीदारी बनना ही सच्ची समाज सेवा है। इस जन अभियान परिषद के अभियान मे सुमन सिंह के साथ सोनिका कन्नौजिया, शीतल मालवीय, दशरथ चौधरी, लखन कश्यप, सनी, डेनियल, कृष्ण कुमार मेहरा आदि भी निरन्तर सेवा कार्य मे जुटे हुए है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!