Video: बेकरी पर मिली गंदगी, ढाबे से लिए सेंपल

Video: बेकरी पर मिली गंदगी, ढाबे से लिए सेंपल

इटारसी। जिला प्रशासन के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन द्वारा लगातार खानपान में मिलावट और शुद्धता की जांच की जा रही है। आज शुक्रवार को एसडीएम के नेतृत्व में खाद्य एवं सुरक्षा विभाग की टीम (Food and Safety Department Team) ने राजस्व विभाग के साथ बेकरी और ढाबों पर जाकर जांच की और यहां से खाने की चीजों के सेंपल एकत्र किये। एसडीएम एमएस रघुवंशी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी ज्योति बंसल ने दोपहर बाद शुभम डेयरी (Shubham Dairy) पर जाकर जांच की तो वहां भारी मात्रा में गंदगी मिली। यहां बेकरी की चीजें, ब्रेड, क्रीमरोल आदि गंदगी में बनते मिले। जब बेकरी संचालक के विषय में अधिकारियों ने पूछा तो जवाब मिला के वे बाहर गये हुए हैं। यहां से खाद्य सामग्री के सेंपल एकत्र किये हैं। इसी तरह से शाम को नेशनल हाईवे पर स्थित नीलकमल ढाबे (Neelkamal Dhaba) पर अधिकारियों की टीम पहुंची और यहां भी पैक्ड आइटम के सेंपल लिये। एसडीएम श्री रघुवंशी ने कहा कि मिलावट के खिलाफ अभियान में यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!