शांति समिति की बैठक में त्योहारों को लेकर हुई चर्चा

शांति समिति की बैठक में त्योहारों को लेकर हुई चर्चा

इटारसी। अनंत चतुर्दशी(Anant Chaturdashi) पर गणेश प्रतिमाओं(Ganesh idols) के विसर्जन और मुहर्रम पर ताजियों का विसर्जन इस वर्ष जुलूस के साथ नहीं हो सकेगा। सोमवार को पुलिस थाने में शांति समिति(Shanti samiti) की बैठक में प्रशासन ने समिति के सदस्यों को इस निर्णय से अवगत कराया। बैठक में एसडीएम सतीश रायSDM Satish Rai), एसडीओपी महेन्द्र मालवीय(SDOP Mahendra Malaviya), टीआई रामस्नेह चौहान(TI Ramsneh Chauhan), नपा उपयंत्री आदित्य पांडेय(Napa subcontractor aditya pandey), वरिष्ठ समाजसेवी पाली भाटिया, विश्व हिन्दू परिषद के गोपाल सोनी, राकेश गौर, वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद पगारे, शहर हाजी मोहम्मद इदरीस, फिरोज खान, गफ्फार खान समेत कई वरिष्ठ नागरिक मौजूद रहे। एसडीएम सतीश राय(SDM Satish Rai) ने बताया कि प्रशासन ने गणेश प्रतिमाओं और ताजिये के विसर्जन(tajiya) के लिए वाहन की व्यवस्था की है। शहर के 20 से 25 ताजियों के विसर्जन को लेकर भी सहमति बनीं है। दरअसल, कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए इस बार सार्वजनिक रूप से गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन और ताजिए जुलूस(Tajiye juloos) पर रोक लगाई गई है। इसके लिए प्रशासन द्वारा शासकीय वाहन का इंतजाम कर गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा।

कलेक्शन पाइंट बनाए जाएंगे

इसके लिए प्रशासन द्वारा वार्ड व क्षेत्रों में प्रतिमाओं के लिए कलेक्शन पाइंट(Collection point) बनाए जाएंगे। जिसमें नगरवासी गणेश प्रतिमाओं को वसर्जन के लिए दे सकेंगे। इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवियों ने नागरिकों से से अपने घरों में रहकर ही भगवान गणेश की प्रतिमाओं के विसर्जन करने की अपील की है। साथ ही नागरिकों से एक ही दिन गणेश प्रतिमाओं के विर्सजन करने की बात कही गई है। वहीं वरिष्ठ समाजसेवी और कांग्रेस नेता पाली भाटिया ने ताजिये और गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए दो-दो वाहन उपलब्ध कराने की पहल की है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!