अभा साहित्य परिषद का जिला सम्मेलन एवं काव्य गोष्ठी हुई

अभा साहित्य परिषद का जिला सम्मेलन एवं काव्य गोष्ठी हुई

इटारसी। अखिल भारतीय साहित्य परिषद (All India Sahitya Parishad) का जिला स्तरीय सम्मेलन दो चरणों में परशुराम भवन ( Parashuram Bhawan) दूसरी लाइन में संपन्न हुआ। पहले चरण के मुख्य अतिथि नर्मदापुरम संभाग (Narmadapuram Division) के अध्यक्ष बीके पटेल रहे एवं अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजकुमार दुबे ने की।संचालन बृज मोहन सोलंकी ने किया। मुख्य अतिथि बीके पटेल ने परिषद की गतिविधियों के संदर्भ में बताया कि कोरोना काल में सारे देश में साहित्यिक गतिविधि शून्य हो गई थी। साहित्यिक गतिविधियों को नए सिरे से गतिविधियों को गति देने परिषद संपूर्ण देश में जिला स्तर पर यह कार्यक्रम आयोजित कर रही है। राजकुमार दुबे ने कहा कि आने वाले समय में जिला परिषद इन गतिविधियों को जिले के सभी विकासखण्ड के मुख्यालयों पर आयोजित कर साहित्यिक जागरण का अभियान चलाएगी।
दूसरे चरण में काव्य गोष्ठी की मुख्य अतिथि संभागीय महामंत्री कीर्ति वर्मा एवं अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार माखनलाल मालवीय ने की। प्रमिला किरण ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। विनय चौरे, रामकुमार बोहरे पिपरिया, कीर्ति वर्मा माखन नगर, प्रमिला किरण, राजेश व्यास, माखन लाल मालवीय सिवनी मालवा, भगवान दास बेधड़, ब्रजमोहन सोलंकी, बी के पटेल ने काव्य पाठ किया। काव्य गोष्ठी का संचालन भगवान दास बेधड़क ने किया। आभार व्यक्त करते हुए राजकुमार दुबे ने जिले के विभिन्न शहरों से पधारे परिषद के सदस्यों को उनकी उपस्थिति के लिए साधुवाद दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सौरभ दुबे, रूपेंद्र सिंह सोलंकी, राजेंद्र दुबे आदि का सराहनीय योगदान रहा।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!