जिला स्तरीय शैक्षणिक वैश्य प्रतिभा सम्मान होगा इस माह

जिला स्तरीय शैक्षणिक वैश्य प्रतिभा सम्मान होगा इस माह

इटारसी। शैक्षणिक वैश्य प्रतिभा सम्मान इस वर्ष 2020-21 के परीक्षा रिजल्ट के आधार पर किया जाएगा।
संगठन के जिलाध्यक्ष संजय अग्रवाल शिल्पी ने बताया कि जिले भर के वैश्य समाज के प्रतिभावान बेटे, बेटियां, जिन्होंने इस वर्ष दसवीं व बारहवीं की परीक्षा में 90 प्रतिशत या उससे अधिक प्राप्त किये हों, स्नातक व स्नातकोत्तर में किसी भी ब्रांच या चाहे वह कसी भी विषय में हो, 75 प्रतिशत या अधिक अर्जित किये हों तथा विशेष योग्यता परीक्षा जैसे सीए,एमबीबीएस, एमडी, एमएस, बीडीएस, एमडीएस, बी टेक, एम टेक, बीएड एमएड, आर्किटेक्ट, यूपीएससी, पीएससी, आदि उत्तीर्ण की हो, अपनी अंक सूची व डिग्री की सत्य प्रतिलिपि की हार्ड कॉपी या स्कैन कर उसकी फोटो व्हाट्सएप पर 15 अक्टूबर तक कार्यक्रम संयोजक प्रियंक गोयल को उनके व्हाट्सएप मो. नं. 9827320184 पर भेज सकता है, अथवा जिला कार्यालय, वैश्य महासमेलन, अरिहंत केपिटल मार्केट, नवमीं लाइन के पते पर कोरियर द्वारा भेजें। किसी राज्य या राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता (state or national level competition) में स्थान प्राप्त करने वाली, किसी राष्ट्रीय स्तर के अग्रणी शैक्षणिक संस्थान या ट्रेनिंग सेंटर में चयनित वैश्य प्रतिभाएं भी अपनी प्रविष्टि प्रमाण सहित भेज सकते हैं।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!