राज्य स्तरीय अंतर्जिला प्रतियोगिता के लिए जिले की टीम घोषित

राज्य स्तरीय अंतर्जिला प्रतियोगिता के लिए जिले की टीम घोषित

इटारसी। रविवार, 14 फरवरी से गांधी मैदान पर होने वाली राज्य स्तरीय अंतरजिला सीनियर पुरुष हॉकी प्रतियोगिता (State Level Inter District Senior Men’s Hockey Competition) के लिए जिले की टीम घोषित हो गयी है। टीम का चयन करने आज गांधी मैदान (Gandhi Maidaan) पर जिलेभर के खिलाडिय़ों ने चयन प्रक्रिया में भाग लिया। चयन प्रक्रिया से बीस खिलाडिय़ों का चयन किया गया है।
हॉकी होशंगाबाद कोर कमेटी (Hockey Hoshangabad Core Committee) की मीटिंग के बाद टीम चयन के लिए पांच सदस्यीय एक चयन समिति का गठन किया गया था। समिति ने आज खिलाडिय़ों के दस्तावेजों की जांच की, उनका फिटनेस टेस्ट, प्रदर्शन के आधार पर बीस खिलाडिय़ों का सलेक्शन किया। इस अवसर पर दीपसिंह ठाकुर, रविन्द्र जोशी, आरिफ खान, निशांत अगस्टीन, मोहम्मद जाफर, रीतेश श्रीवास, शफीक कुरैशी, आशीष शर्मा, अजय अलबर्ट, रवि हरदुआ, रमाशंकर कौल दीपू, अमजद खान, सन्नी जेम्स, नितिन राज सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।
चयन समिति – अरुण राबर्ट, गिडियन अल्फ्रेड, विधि दुबे, मनीष कोलते, रवि हरदुआ। इन खिलाडिय़ों का चयन – होशंगाबाद जिले की टीम में स्वप्निल मिश्रा, शुभम साहू, विशाल तोमर, प्रशांत तोमर, मयंत जेम्स, श्वेतांक जेम्स, शॉन गिडियन, मनकीत भाटिया, गीत सिंह ठाकुर, विकास कोरी, साहिल चौरे, प्रशांत राजपूत, संदीप भदौरिया, विवेक पटैल, समीर शेख, रिशित यादव, जाहिद खान सोहागपुर, राजेश यादव और दीपक कहार होशंगाबाद तथा अफजल को शामिल किया है।

02 8

टीम की घोषणा करते हुए हॉकी होशंगाबाद के अध्यक्ष प्रशांत जैन (President Prashant Jain) ने खिलाडिय़ों से कहा कि जिनका चयन हुआ है, उनको बधाई और जिनका चयन नहीं हुआ, वे निराश न हों, खेल उनका भी बेहतर है। लेकिन, चयन केवल बीस खिलाडिय़ों का होना है। जिनका चयन नहीं हुआ है, उनको आगे भी कई अवसर मिलेंगे। जिनका चयन हुआ है, वे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर जिले की टीम को बेहतर मुकाम दिलायें और प्रदेश स्तर की टीम में अपना दवा मजबूत करें। हॉकी मध्यप्रदेश के सह सचिव दीपक जेम्स ने खिलाडिय़ों से कहा कि सबने अच्छा खेला है, लेकिन जिनका प्रदर्शन बेहतर रहा, उनका चयन हुआ है। उन्होंने सभी खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मैदान पर अपना बेहतर प्रदर्शन करें ताकि प्रदेश की टीम में उनका चयन हो सके। सचिव कन्हैया गुरयानी ने कहा कि पिछले बार की प्रतियोगिता में टीम सेमीफाइनल तक पहुंची और कुछ गलतियां हुईं, जिससे फायनल का सफर पूरा नहीं हो सका। पिछली गलतियों से सबक लेकर इस बार उन्हें न दोहरायें और अच्छा प्रदर्शन करें।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!