
अखिल भारतीय साहित्य परिषद का संभागीय सम्मेलन कल
इटारसी। अखिल भारतीय साहित्य परिषद नर्मदापुरम संभाग (All India Sahitya Parishad Narmadapuram Division) का संभागीय सम्मेलन, प्रांतीय महामंत्री आशुतोष शर्मा की उपस्थिति में 12 अप्रैल को इटारसी (Itarsi) के ईश्वर रेस्टॉरेंट (Ishwar Restaurant) में प्रात: 10:30 बजे से प्रारंभ होगा।
संभागीय अध्यक्ष बीके पटेल ने बताया कि कार्यक्रम में अखिल भारतीय साहित्य परिषद मध्य प्रान्त के महामंत्री आशुतोष शर्मा एवं पूर्व महामंत्री जय नारायण राठौर उपस्थित रहेंगे। सम्मेलन में नर्मदापुरम, बैतूल एवं हरदा जिलों के प्रत्येक विकासखंडों की इकाइयों के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। सम्मेलन 2 चरणों में होने वाले सम्मेलन का पहला चरण प्रात:10.30 से दोपहर 2 बजे का होगा, जिसमें संगठन के कार्यक्रमों एवं कार्य योजनाओं के संबंध में तीनों जिलों के पदाधिकारियों से चर्चा एवं प्रांतीय महामंत्री आशुतोष शर्मा विशेष दिशा निर्देश देेंंगे। दोपहर 2 से 3 बजे का समय भोजन अवकाश तथा द्वितीय चरण दोपहर 3 बजे से सांय 5 बजे का रहेगा। जिसमें तीनों जिलों से पधारे प्रतिनिधियों की सहभागिता से काव्य गोष्ठी का आयोजन होगा।