लहंगे पर दुपट्टा ड्रेप करते वक्‍त न करें 5 गलतियां

लहंगे पर दुपट्टा ड्रेप करते वक्‍त न करें 5 गलतियां

Fashion: शादियों का मौसम चल रहा है। हालांकि, कोविड-19 संक्रमण के कहर की वजह से शादियों में अब वो रोनक नजर नहीं आ रही है।मगर जिनके घरों में शादियां हैं उनके लिए यह अवसर खास है। खासतौर पर अगर आपकी बेस्‍ट फ्रेंड या बहन की शादी है तो उसमें आपका शामिल होना लाजमी है। ऐसे में अगर आप वेडिंग में लहंगा पहनने की सोच रही हैं तो अपने दुपट्टा ड्रेपिंग स्‍टाइल (Dupatta Draping Style) पर जरूर गौरफरमाएं।

आपकी एक छोटी सी गलती की वजह से आपका पूरा लुक खराब हो सकता है। सही दुपट्टा ड्रेपिंग से आप ग्रेसफुल लुक पा सकती हैं। अगर आप इसे सही से ड्रेप नहीं करेंगी तो हो सकता है कि आपको दुपट्टा कैरी करने में भी दिक्‍कतों का सामना करना पड़े। साथ ही इससे आपकी हाइट और लुक भी प्रभावित होता है। इसलिए अलग-अलग दुपट्टा ड्रेपिंग स्‍टाइल में अलग-अलग बातों का ध्‍यान रखना जरूरी होता है। ‘

प्‍लेट्स बनाते वक्‍त रखें इन बातों का ध्‍यान
अगर लहंगे की तरह दुपट्टा भी हेवी है तो Cowl Gather स्‍टाइल को न चुनें। इससे दुपट्टे को संभालना मुशिकल हो जाएगा।
अगर नेट का दुपट्टा है तो उसकी प्‍लेट्स को बराबर साइज में फोल्‍ड करें और पिनअप करें।
इस तरह से दुपट्टे को ड्रेप करते वक्‍त जब प्‍लेट्स बनाएं तो बॉर्डर को ऊपर की ओर रखें ताकि वह अच्‍छी तरह से फ्लॉन्‍ट हो सके।

इस तरह करेंगी दुपट्टा ड्रेपिंग तो दिखेंगी पतली
अगर लहंगे में स्लिम दिखना चाहती हैं तो आपको अपनी दुपट्टा ड्रेपिंग पर ध्‍यान देना जरूरी है। इस लहंगे पर हंसिका ने ‘पिंड टू द बैक’ स्‍टाइल में दुपट्टे को ड्रेप किया है। इस तरह का दुपट्टा ड्रेपिंग स्‍टाइल करते वक्‍त इन बातों का ध्‍यान रखें

अगर आपका दुपट्टा बहुत अधिक हैवी है तो आपको उसमें पतली प्‍लेट्स बनानी चाहिए।
अगर दुपट्टा लाइट फैब्रिक जैसे नेट या शिफॉन का है तो आप प्‍लेट्स को थोड़ा ब्रॉड भी रख सकती हैं।
इस तरह के दुपट्टा ड्रेपिंग में इतना पल्‍लू पीछे की ओर छोड़ें जितना फर्श पर टच न करे।
इस तरह का दुपट्टा ड्रेपिंग स्‍टाइल लहरिया प्रिंट वाले दुपट्टे पर सबसे अधिक अच्‍छा लगता है।

दुपट्टे के साथ बेल्‍ट को कैसे करें क्‍लब
लहंगे के साथ मॉडल ने दुपट्टे को फ्रंट फ्लो विद बेल्‍ट स्‍टाइल में कैरी किया हुआ है। आजकल यह स्‍टाइल काफी ट्रेंड में हैं। अगर आप भी इसे रीक्रिएट करने जा रही हैं तो कुछ बातों का ध्‍यान जरूर रखें। बेल्‍ट आपके दुपट्टे से मैच करती हुई हो। आप बेल्‍ट की जगह डिजाइनर कमरबंध का इस्‍तेमाल भी कर सकती है।
दुपट्टा अगर बहुत अधिक हैवी है तो फ्रंट फ्लो की जगह आप सीधा पल्‍ला बना कर बेल्‍ट का यूज करें। इससे दुपट्टे को कैरी करने में आसानी होगी।
अगर आप फ्रंट फ्लो स्‍टाइल दुपट्टा ड्रेपिंग को चुन रही हैं तो दुपट्टे को शोल्‍डर पर पिनअप जरूर करें और बेल्‍ट को अपर वेस्‍ट पर बांधें।

फ्रंट फ्लो स्‍टाइल दुपट्टा ड्रेपिंग
इस लहंगे के साथ मॉडल ने फ्रंट फ्लो स्‍टाइल में दुपट्टे को कैरी किया है। अगर आप इस लुक को अपना रही हैं तो इन बातों का विशेष ध्‍यान रखें। इस तरह का दुपट्टा ड्रेपिंग स्‍टाइल केवल उस लहंगे के साथ करें जिसका ब्‍लाउज डिजाइन खास न हो। फ्रंट फ्लो स्‍टाइल दुपट्टा ड्रेपिंग में इस बात का ध्‍यान रखें कि दुपट्टा आपकी चूड़ी में फंसे नहीं। हो सके तो दुपट्टे को अपनी कलाई पर चूड़ी के साथ पिनअप कर लें।

 

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!