विधायक डॉ. शर्मा ने वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की जांच कराने लिखा पत्र

विधायक डॉ. शर्मा ने वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की जांच कराने लिखा पत्र

इटारसी। विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा (Dr. SItasaran Sharma, MLA) ने इटारसी एवं होशंगाबाद की नगर पालिकाओं के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को पत्र लिखकर दोनों शहरों में शासकीय और प्राइवेट भवनों में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम (water harvesting system) लगे होने की जांच कराने की मांग की है। विधायक ने अपने पत्र में लिखा कि दोनों शहरों में भूजल स्तर अनेक स्थानों पर काफी नीचे चला गया है और इसी कारण से ट्यूबवेलों में पानी नहीं आ रहा है। भूजल स्तर पर्याप्त मात्रा में बना रहे इसके लिए आवश्यक है कि भवनों के साथ वर्षा जल को संग्रह करने हेतु रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम (Rain Water Harvesting System) लगवाए जाए। इटारसी एवं होशंगाबाद शहर में अनेक ऐसे शासकीय भवन हैं और निजी भवनों को भी शासकीय प्रयोजन हेतु किराए पर लिया है। इन भवनों की जांच की जाए कि इन भवनों में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगा है या नहीं ? यदि नहीं लगा है तो यहां यह सिस्टम लगाया जाए। इसके साथ ही निर्माणाधीन शासकीय अथवा अशासकीय भवनों में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लग रहा है कि नहीं इसकी सतत मॉनिटरिंग की जाए। और यदि नहीं लग रहा है तो रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की उपयोगिता बताते हुए उन्हें यह सिस्टम लगाने के लिए प्रेरित किया जाए।

उल्लेखनीय है कि हाल ही में मेहराघाट जल संयंत्र के उद्घाटन अवसर पर विधायक डॉ. शर्मा ने अपने कार्यकाल के शेष बचे हिस्से में दो प्रोजेक्ट को प्रमुखता से पूर्ण करने की घोषणा की थी। जिसमें पहला था विधायक जनसंपर्क निधि और जनभागीदारी से शहर में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम स्थापित करा कर जल स्तर बढ़ाना और पिछले कार्य काल की तरह वृक्ष मित्र योजना के अंतर्गत शहर को वृक्षों से आच्छादित करना। इसी घोषणा के अंतर्गत आज विधायक ने दोनों सीएमओ को पत्र लिखकर यह महत्वपूर्ण जानकारी मांगी है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!